घर में चोरी से बचने के लिए शख्स ने बर्तन से किया सिक्योरिटी का धांसू जुगाड़, यूजर्स बोले- CCTV की जरूरत ही नहीं
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

चोरी का खतरा हर जगह होता है, फिर चाहे वो गांव हो या शहर. कुछ इलाकों में अक्सर रात में चोरियां होती रहती हैं और बहुत सावधानी के बाद भी कई बार चोर पकड़ में नहीं आते. ऐसे में समस्या ये आती है कि चोरों के आने का पता आखिर चले कैसे और कैसे उन्हें पकड़ा जाए? इसके लिए एक शख्स ने बड़ा आसान सा जुगाड़ बताया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स चोरों से अलर्ट रहने का जुगाड़ बताता नजर आ रहा है. इस सटीक जुगाड़ को देखने के बाद आप भी शख्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
घर के मालिक ने मेन गेट की चौखट पर एक कील लगा दी, जिससे इस पर कुछ भी लटकाया जा सके. उसने दिखाया कि कैसे वो कील में स्टील की थाली लटका देता है. अब ज़ाहिर है कि चोर जैसे ही दरवाजा खोलेगा स्टील की थाली ज़मीन पर गिर जाएगी. ऐसे में बर्तन गिरने से पूरे घर को पता चल जाएगा कि घर में किसी की एंट्री हुई है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को ये जुगाड़ पसंद भी आ रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @5x_rohit_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब दो लाख लोग लाइक कर चुके हैं. और 9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. बहुत से लोगों को ये बहुत फनी आइडिया लग रहा है. एक यूजर ने लिखा- मैंने ऐसे ही किया फिर चोर खिड़की से आया चोरी करके चला गया. दूसरे यूजर ने लिखा- पूरे चोर समाज में डर का माहौल है. तीसरे यूजर ने लिखा- अगर चोर थाली ही चोरी कर ले जाए तो क्या करना है ये बताओ.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लोहड़ी मनाने आज दिल्ली के नारायणा गांव जाएंगे PM मोदी
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली केला, ऐसे करें असली और नकली की पहचान
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
सरसों का तेल, ऑलिव ऑयल या तिल का, सबसे ज्यादा फायदेमंद कौन सा तेल है? यहां पढ़िए बेहतरीन लाभ
January 27, 2025 | by Deshvidesh News