Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ग्रेटर नोएडा : जेल से रिहा युवक पर फायरिंग करने वाले शार्प शूटर समेत 3 गिरफ्तार 

February 6, 2025 | by Deshvidesh News

ग्रेटर नोएडा : जेल से रिहा युवक पर फायरिंग करने वाले शार्प शूटर समेत 3 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र में 4 फरवरी को दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था, जिसमें एक राहगीर की मौत भी हुई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो घायल हो गए और एक को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 4 फरवरी को थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया मंदिर के पास चौकी जेल क्षेत्र में एक युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी.

गुरुवार को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने स्थानीय सूचना और गोपनीय जानकारी के आधार पर जेल के पास सर्विस रोड पर चेकिंग की. इस दौरान काले रंग की कार में सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो अपराधी घायल हो गए. घायल आरोपियों की पहचान प्रिंस और अभिषेक के रूप में हुई है. तीसरे आरोपी सौरभ को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.

आरोपी प्रिंस से एक पिस्टल, दो खोखा और चार जिंदा कारतूस, जबकि अभिषेक से एक तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई. आरोपी प्रिंस शार्प शूटर है, जो पैसे लेकर किसी की भी हत्या को अंजाम देने में माहिर है. वह 4 फरवरी को पीड़ित को जान से मारने के लिए की गई फायरिंग में शामिल था.

पुलिस के मुताबिक प्रिंस खटाना (25) बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद का रहने वाला है. इसके साथ पुलिस की गोली से घायल दूसरा आरोपी अभिषेक (23) भी बुलंदशहर जिले का रहने वाला है. जबकि, तीसरा आरोपी सौरभ हरिद्वार ज‍िले के रुड़की का निवासी है. पुलिस ने अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच शुरू कर दी है. इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp