ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटी में क्यों अचानक बीमार पड़े रहे हैं लोग? जानिए वजह
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में दूषित पानी के चलते सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. लगातार लोगों के बीमार होने की खबरें सामने आ रही हैं. जांच में पानी में बैक्टीरिया होने की बात सामने आई है. लगातार शिकायतों के बाद प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर जांच की है.
यह समस्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में सामने आई है, जहां दूषित पानी के कारण लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीमार होने वालों में बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल हैं.
जांच में पानी में बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है, जो लोगों के बीमार होने का कारण बन रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को पानी उबालकर पीने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. प्राधिकरण ने भी पानी की आपूर्ति में सुधार करने का आश्वासन दिया है.
दूषित पानी पीने से 200 लोग हो गए थे बीमार
इससे पहले बीते 3 सितंबर को सुपरटेक इको विलेज 2 सोसाइटी में पिछले दो दिनों से बच्चे बीमार हो रहे थे और सभी बच्चों को तेज बुखार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत थी. डॉक्टर का कहना था कि यह शायद पानी के प्रदूषण कारण हो रहा. लेकिन यह मामला गंभीर तब हो गया जब सोसाइटी में 200 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए थे. सबसे ज्यादा बच्चे इससे प्रभावित थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
नवजोत सिंह सिद्धू ने पूरी दुनिया के सामने दिया कपिल शर्मा के मजाक का जवाब, बोले…वकार सिद्धू भाई-भाई
February 23, 2025 | by Deshvidesh News