Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गोविंदा-सुनीता ने 6 महीने पहले फाइल किया था तलाक, अब वायरल हुआ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर सुनीता आहूजा का बयान 

February 27, 2025 | by Deshvidesh News

गोविंदा-सुनीता ने 6 महीने पहले फाइल किया था तलाक, अब वायरल हुआ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर सुनीता आहूजा का बयान

90s सुपरस्टार गोविंदा के तलाक को लेकर तमाम तरह की अफवाहें हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पत्नी सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और मामले से संबंधित कानूनी दस्तावेज भी भेजे हैं. इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने कंफर्म किया कि कपल ने 6 महीने पहले तलाक के लिए केस फाइल किया था. लेकिन उन्होंने कहा कि अब कपल के बीच सभी चीजें ठीक हैं. हालांकि इन सबके बीच सुनीता आहूजा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हॉटरफ्लाई से बात करते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर अनफिलटर्ड व्यूज देती हुई नजर आ रही हैं. 

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर सुनीता कहती हैं, हाथ जोड़ के पब्लिक में बोलती हूं. लड़कियों को और बीवियों को जिंदगी में अपने बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को ये मत बोलना, मेरा बॉयफ्रेंड या मेरा कुछ करता नहीं. करेगा  ना तो इतनी बुरी तरह, मेरी भाषा के लिए मुझे माफ करना, निकलते निकलते 2 साल लग जाएंगे. आप लाइफ से निकल जाओगे. लेकिन नही है वो आइटम. 

वहीं सुनीता आहूजा ने गोविंदा की रोमांटिक साइट पर कमेंट करते हुए हिंदी रश से कहा, “मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं बनना चाहिए. वह छुट्टियों पर नहीं जाता. मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाकर सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती है. वह बहुत ज़्यादा समय काम में बिताता है. मुझे एक भी ऐसा वाकया याद नहीं आता जब हम दोनों साथ में फ़िल्म देखने गए हों.”

गौरतलब है कि सुनीता के अलगाव के लिए अर्जी देने की खबरों के बीच अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि गोविंदा ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा, “यह खबर हर जगह फैल रही है, इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं. हां, उन्होंने (सुनीता) कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी है. हालांकि, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है. कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp