गोविंदा और चंकी पांडे नहीं बॉलीवुड के ये दो सबसे महंगे एक्टर होते आंखें फिल्म के बुन्नू-मुन्नू, सिर्फ इस वजह से नहीं बन पाई बात
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

हाल ही में रिलीज हुए शो ‘गृह लक्ष्मी’ में अभिनेता ने 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में पहले सलमान खान और आमिर खान को कास्ट किया जाना था. अभिनेता चंकी पांडे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखें’ पर बात की. अभिनेता ने बताया कि फिल्म पहले सलमान खान और आमिर खान को मिलने वाली थी. अभिनेता ने ‘आंखें’ मिलने की पीछे की कहानी को भी साझा किया.
चंकी ने बताया, “पहलाज निहलानी, सलमान खान और आमिर खान के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. राज संतोषी ने तब तक सलमान और आमिर के साथ ‘अंदाज अपना अपना’ लॉन्च कर दी थी, इसलिए पहलाज ने निर्णय लिया ‘मैं उनके साथ फिल्म नहीं बना सकता, शायद मैं ऐसी ही फिल्म बनाऊं लेकिन अपने स्टाइल में और अपने हीरो के साथ’. इसके बाद उन्होंने मेरे और गोविंदा के साथ ‘आंखें’ बनाई.”
उन्होंने आगे बताया, “जब उन्होंने फिल्म शुरू की, तो वे ‘अंदाज अपना अपना’ से कुछ बड़ा और बेहतर बनाना चाहते थे. उन्होंने ‘आंखें’ बनाई. वास्तव में हमने फिल्म बहुत तेजी से बनाई. हमने पूरी फिल्म 6 महीने में पूरी कर ली, क्योंकि हम ‘अंदाज अपना अपना’ से पहले सिनेमाघरों में आना चाहते थे. यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा थी.”
जब उनसे फिल्म से जुड़ी उनकी सबसे प्यारी यादों के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी सबसे प्यारी यादें गोविंदा और कादर भाई के साथ थीं, जब हमने पूरे घर के सीन्स शूट किए थे. दो बिगड़े हुए बच्चे और उनके पिता. मुझे लगता है कि वह सबसे मनोरंजक था.” अभिनेता ने बताया, “हमने जुहू बीच, गेटवे ऑफ इंडिया जैसी जगहों पर शूट किया और फिल्म में एक बंदर सुपरस्टार था. आपको बता दूं कि उसका वेतन हमसे ज़्यादा था और उसके पास 6-7 बॉडीगार्ड थे जो उसकी देखभाल करते थे.”
अभिनेता ने फिल्म को लेकर प्यार जताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं अपने जीवन के हर साल ‘आंखें’ बनाना पसंद करूंगा. अभी मैं चश्मा पहनता हूं और मैं अपनी आंखें भी नहीं देख पाता हूं.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Maha Shivratri 2025: 26 या 25 फरवरी कब है महाशिवरात्रि? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और भोग रेसिपी
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
किस परेशानी में कौनसा डिटॉक्स वॉटर पीना चाहिए और कौनसा नहीं, बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका से 12 अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था पहुंचा दिल्ली, पंजाब के रहने वाले हैं 4 नागरिक
February 23, 2025 | by Deshvidesh News