Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गोली से बचाने वाले ‘कमांडो’ के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

गोली से बचाने वाले ‘कमांडो’ के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का यह अंदाज है. वह मौका आने पर विरोधियों से हिसाब बराबर करते हैं और अजीजों-वफादारों, मददगारों को दिल खोलकर इनाम भी देते हैं. ट्रंप की कैबिनेट में इसकी झलक मिल ही गई थी, अब उनके आदेशों में भी वह दिख रहा है. क्या आपको अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार के दौरान डॉनल्ड ट्रंप पर हमले की ठीक बाद की वह तस्वीर याद है, जिसमें उनको सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स अपनी सुरक्षा में लिए हुए हैं. उस तस्वीर में एक खास चेहरा भी था. शॉन क्यूरन. यह अमेरिकी सीक्रेट सर्विस वह कमांडो था, जिसने हमले से ट्रंप को बचाया था. राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद ट्रंप ने क्यूरन को उनकी जांबाजी का इनाम दिया है. ट्रंप ने बुधवार को क्यूरन को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस का जिम्मा सौंपा. सीक्रेट सर्विस के एजेंट शॉन क्यूरन अब एजेंसी के नए मुखिया होंगे.

क्यूरन पर क्यों फिदा हुए ट्रंप

  • क्यूरन के पास अमेरिका पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान ट्रंप की सुरक्षा का जिम्मा था.
  • रैली में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ और सुरक्षा एजेंट्स ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया था.
  • गोली ट्रंप के कान को चीरते हुए निकल गई थी और खून के छींटे उनके चेहरे पर दिखाई दिए थे.
  • हमले के बाद की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें क्यूरन, ट्रंप के दाहिनी ओर काला चश्मा पहने खड़े दिखे थे.
  • ट्रंप को इस हमले के दौरान रैली स्थल से सुरक्षित निकालने में क्यूरन की भी भूमिका की खूब तारीफ हुई थी.
  • सीक्रेट सर्विस के रिव्यू रिपोर्ट में एजेंसी का अगला निदेशक बाहर से चुनने की सिफारिश की गई थी.
  • लेकिन ट्रंप ने इस सिफारिश के बावजूद क्यूरन पर भरोसा जताया है.

ट्रंप ने क्यूरन पर क्या लिखा 

अपनी वेबसाइट ट्रूथ सोशल पर क्यूरन की जमकर तारीफ करते हुए ट्रंप ने लिखा, ‘शॉन एक महान देशभक्त हैं, जो मेरे परिवार की पिछले कुछ सालों से सुरक्षा करते रहे हैं. मुझे उन पर भरोसा है. वह अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की बहादुर टीम का कामयाबी से नेतृत्व करने में सक्षम रहेंगे.’ ट्रंप ने उन पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि  क्यूरन ने उस दिन बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर मेरी जान बचाई थी. क्यूरन 23 साल से अमेरिका की सीक्रेट सर्विस में हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp