गेम चेंजर के डायरेक्टर ने किया 450 करोड़ का बंटाढार और एक्टर के करियर से मजाक,बोले- 5 घंटे की फुटेज थी, जरूरी सीन कट गए
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

मकर संक्रांति के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है, कुछ फैंस को यह फिल्म पसंद आई है, तो कुछ का कहना है कि इस फिल्म में कोई भी कहानी और बेस नहीं है. ऐसे में इस फिल्म को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर ने हाल ही में फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर अपने थॉट्स शेयर किए और इसके रिजल्ट्स पर निराशा जताई है. आइए आपको बताते हैं कि गेम चेंजर के डायरेक्टर ने फिल्म के रिस्पांस को लेकर क्या कहा.
फिल्म गेम चेंजर से निराश हैं डायरेक्टर शंकर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म गेम चेंजर के डायरेक्टर ने खुलासा किया कि समय की कमी के कारण उन्हें कई इंपोर्टेंट सीन को फिल्म से काटना पड़ा. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जो मेन फुटेज थी वह 5 घंटे से ज्यादा की थी, लेकिन फिल्म को छोटा करने के लिए कई हिस्सों को काटना पड़ा. जिसके कारण फिल्म का इंपैक्ट इतना नहीं पड़ा. इस फिल्म को लेकर भले ही दर्शकों में जबरदस्त रिस्पांस था, लेकिन बड़े पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया और त्योहार पर फिल्म रिलीज करने के बाद भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़े पर्दे पर नहीं पहुंचे. भारत में इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
I could’ve done #GameChanger better. I am not completely satisfied with the output. We had to cut out many good scenes due to time constraints. The total footage of the film is 5 hours.
– Director #Shankar
— LetsCinema (@letscinema) January 15, 2025
डबल रोल में दिखे रामचरण
गेम चेंजर फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण डबल रोल में हैं, उन्होंने पिता और पुत्र की भूमिका निभाई हैं. उनकी एक्टिंग की तारीफ हर जगह हो रही हैं. इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. साथ ही अंजलि, एसजे सूर्या और श्रीकांत जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज हुई है. हालांकि इस पैन इंडिया फिल्म ने फैंस को खासा निराश किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूरिक एसिड को निकाल बाहर फेंकना है, तो इस आटे से बनी रोटी का करें सेवन झट से कंट्रोल होगा हाई यूरिक एसिड
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
2009 से 2014 के बीच अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 3766 भारतीय किए गए डिपोर्ट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
Pradosh vrat 2025 : साल 2025 में कितने और कब-कब पड़ेंगे प्रदोष व्रत जानिए यहां
January 22, 2025 | by Deshvidesh News