गुजरात में निकाय चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत, जानें कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को नगर निकाय चुनावों में सूपड़ा साफ कर दिया. पार्टी ने जूनागढ़ महानगरपालिका (जेएमसी) के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की जहां 16 फरवरी को मतदान हुआ था. भाजपा ने राज्य की कम से कम 15 नगरपालिकाओं की सत्ता कांग्रेस के हाथों से छीन ली. कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका में जीत हासिल कर पाई, जबकि क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन किया.
JMC के 15 वार्डों की कुल 60 सीट में से 48 पर BJP की जीत
गुजरात सरकार ने 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी जिसके बाद यह पहला चुनाव था. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा मतगणना के बाद साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार जेएमसी के 15 वार्डों की कुल 60 सीट में से 48 पर जीत हासिल कर भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी, जबकि 11 कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई.
चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा
जेएमसी के साथ-साथ, राज्य भर में 68 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों- गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल के लिए भी चुनाव हुए. मंगलवार को मतगणना के बाद, भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में शानदार जीत हासिल की. नतीजों के बाद अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात का भाजपा के साथ रिश्ता न केवल अटूट है बल्कि दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है.
कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन
निराशाजनक प्रदर्शन के साथ कांग्रेस सिर्फ देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका ही जीत पाई. विपक्षी दल ने इस मुस्लिम बहुल नगर पालिका में 28 में से 15 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 13 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही. समाजवादी पार्टी ने कुटियाणा में भाजपा के हाथों से सत्ता छीन ली और पोरबंदर जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) शासित राणावाव नगर पालिका पर भी कब्जा जमाया.
इसके अलावा पांच नगरपालिकाओं मांगरील, डाकोर, आंकलाव, छोटाउदेपुर और वावला में किसी को भी स्पष्ट बहमत नहीं मिला. एसईसी ने बताया कि 213 सीट पर कोई चुनाव नहीं हुआ, जिन सीट पर मैदान में सिर्फ एक उम्मीदवार रहने पर उन्हें ‘निर्विरोध’ विजयी घोषित कर दिया गया. नगर निकाय चुनावों के लिए कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान मे थे और 16 फरवरी को मतदान हुआ था.
पीएम मोदी ने गुजरात की जनता का जताया आभार
गुजरात की जनता को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि यह विकास की राजनीति की एक और जीत है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि गुजरात की जनता बार-बार हमारे प्रयासों पर विश्वास व्यक्त कर रही है. यह जीत विकास की राजनीति की एक और जीत है, जो हमें जनता की सेवा करने के लिए और अधिक ऊर्जा देती है.”
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने BJP की जीत पर क्या कहा
भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने चुनावों में पार्टी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और भूपेंद्र पटेल सरकार के जन-हितैषी कार्यों को दिया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भाजपा की जीत की सराहना की और लोगों के कल्याण के लिए समर्पण और उत्साह के साथ काम करना जारी रखने का संकल्प लिया.
कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने जनता के फैसले को स्वीकार किया और दावा किया कि जेएमसी सहित कई स्थानों पर पार्टी की सीट बढ़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि नतीजे इतने निराशाजनक नहीं हैं. हालांकि, हमें अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने की भी जरूरत है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुम्भ: श्रद्धालु बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड से जान सकेंगे अपनी लोकेशन
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
ग्रेट फ्रेंड, मिस्ड यू, यू आर ग्रेट … अमेरिका में जब PM मोदी के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
संजीव अरोड़ा की सीट से अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा: AAP सूत्र
February 26, 2025 | by Deshvidesh News