गली बॉय का बनने जा रहा है सीक्वल, हीरो-हीरोइन का नाम जान कहेंगे फिल्म बना रहे हो या मीम
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

साल 2019 में जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गली बॉय (Gully boy Sequel) ने काफी शानदार कमाई की थी. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी ने जबरदस्त एक्टिंग का सबूत दिया था. फिल्म को छह साल होने जा रहे हैं और इसी बीच खबर है कि फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी हो रही है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल तौर पर कुछ अनाउंस नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में इस बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जगह विक्की कौशल और अनन्या पांडे लीड रोल में होंगे.
गली बॉय पार्ट 2 में विक्की और अनन्या की जोड़ी!
कहा जा रहा है कि गली बॉय का ये सीक्वल गली बॉय यूनिवर्स पर बेस्ड होगा और इसका डायरेक्शन अर्जुन वरेन सिंह कर सकते हैं. अर्जुन वरेन सिंह इससे पहले खो गए हम कहां के जरिए चर्चा में आ चुके हैं. छह साल पहले आई गली बॉय में रणवीर और आलिया की जोड़ी के साथ साथ सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी कमाल की एक्टिंग करके लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. गली बॉय मुंबई की चॉल में रहने वाले ऐसे युवक की कहानी है जो रैप म्यूजिक में अपना जुनून और करियर खोजता है. गली बॉय के सीक्वल में अनन्या पांडे को लेने की वजह ये बताई जा रही है कि वो अर्जुन वरेन सिंह के साथ पहले खो गए हम कहां में काम कर चुकी हैं. ऐसे में अर्जुन वरेन सिंह को आलिया के किरदार में अनन्या सबसे सही दिख रही हैं. विक्की की बात करें तो कहा जा रहा है कि उन्हें हाल ही में प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है.
क्या आलिया और रणवीर भी दिखेंगे पार्ट 2 में?
सूत्रों के मुताबिक पहले ये प्लान किया गया था कि गली बॉय के दूसरे पार्ट में ओरिजिनल पार्ट के कलाकार दिखेंगे. यानी गली बॉय 2 में गली बॉय वन के आलिया, रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी दिख सकते हैं. लेकिन बाद में इसकी संभावना खारिज कर दी गई. कहा जा रहा है कि अगर गली बॉय 2 सफल होती है तो इसका पार्ट 3 बनाने की प्रोसेस शुरू हो सकती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दांतों में जमी पीली परत को हटाने के लिए बासी मुंह जमाना शुरू कर दें ये 3 पत्तियां, मोतियों की तरह चमक जाएंगे दांत
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
आयुष्मान भारत के तहत अस्पतालों में भर्ती को लेकर 1.19 लाख करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई: नड्डा
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
अदरक को पानी में उबालकर पीने से मिलते हैं ये चमत्कारिक फायदे, इन रोगों से मिल सकती है जल्द राहत
January 14, 2025 | by Deshvidesh News