गर्मी की मार से बचना है तो इन 5 चीज को करिए डाइट में शामिल, विटामिन सी का है भंडार
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Healthy summer drinks : गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बॉडी के वॉटर लेवल को मेंटेन रखना जरूरी है. क्योंकि गर्मी के सीजन में डिहाइड्रेशन (dehydration) की समस्या सबसे ज्यादा होती है. इसलिए लोग तरह-तरह के जूस और पानी वाले फलों का सेवन ज्यादा करते हैं, ताकि शरीर में नमी बनी रहे. ऐसे में हम आपको यहां पर 5 ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको चिलचिलाती गर्मी और लू से बचाने में मदद कर सकते हैं…
दांत में आ गया है पीलापन? इन आसान तरीकों से करें साफ, मोतियों की तरह चमक सकते हैं Teeth
नींबू पानी और सेंधा नमक

Photo Credit: Canva
गर्मी के मौसम में आप नींबू पानी में सेंधा नमक मिक्स करके पीते हैं, तो आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा. इससे इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. साथ ही शरीर में जरूरी मिनरल्स की भी भरपाई हो सकती है.
तरबूज

तरबूज और संतरे का जूस भी गर्मियों में आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है. इनमें पानी की भरपूर मात्रा होती है. जिससे आपकी त्वचा और बाल की चमक में इजाफा होता है क्योंकि ये विटामिन सी का रिच सोर्स है.
पपीता

पपीता भी गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने का रिच सोर्स होता है. इसमें भी विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. करीब 1 कप पपीता खाने से आपको 88 मिलीग्राम पोषक तत्व मिल सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी

यह भी विटामिन सी का रिच सोर्स होता है. इसके सेवन से भी आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है.स्ट्रॉबेरीज में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी और कई दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
कीवी

यह फल भी विटामिन सी से भरपूर होता है. इससे भी आपके शरीर में नमी बनी रहती है. 1 कीवी खाने से आपको करीब 85 मिलीग्राम विटामिन सी मिलता है. वहीं, अनानास भी आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है. यह आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ आपकी हड्डियों को भी मजबूत बनाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘ये सनातन का अपमान…’, जानिए लालू यादव के महाकुंभ पर दिए बयान को लेकर क्यों मचा है बवाल
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
AI नहीं ये है दिव्या भारती की हमशक्ल निशा, वीडियो देख फैंस भी धोखा खाने पर हुए मजबूर, बोले- 100 टका असली
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
January 22, 2025 | by Deshvidesh News