गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त में हो रहा इलाज
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं. इन योजनाओं के माध्यम से सरकार की कोशिश विभिन्न वर्गों की मुश्किलों को कम करने की है. गरीबी के कारण इन वर्गों को अपने इलाज तक के लिए परेशान होना पड़ता था. हालांकि अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) ऐसे वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले स्थित जिला अस्पताल में भर्ती गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों का इस योजना के जरिए मुफ्त में इलाज हो रहा है. योजना से लाभान्वित हो रहे मरीज और उनके परिजनों ने इस योजना की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का धन्यवाद किया.
डायलिसिस करवाना हुआ आसान: राठौड़
बातचीत के दौरान डायलिसिस कराने वाले मरीज ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उसका इलाज हो रहा है, जिससे उसका जीवन काफी आसान हो गया है. शिवपुरी के कमला गंज निवासी हेमंत राठौड़ बताते हैं कि वह पिछले दो साल से डायलिसिस करवा रहे हैं. पहले इसके लिए वह ग्वालियर जाते थे और वहां जाने में काफी खर्च आता था. लेकिन, अब वह आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए हेमंत ने कहा कि मैं इस योजना के कारण ही अपना डायलिसिस करा पा रहा हूं.
गरीब और जरूरतमंद के लिए वरदान: आसमा
वहीं, आसमा बानो ने बताया कि उनके पति को पहले प्राइवेट अस्पतालों में डायलिसिस कराना महंगा पड़ता था, लेकिन अब आयुष्मान योजना के तहत वह बिना किसी कठिनाई के सप्ताह में तीन बार डायलिसिस करा पा रहे हैं. यह योजना न केवल हमारे परिवार के लिए, बल्कि हर गरीब और जरूरतमंद के लिए एक वरदान है. प्रधानमंत्री मोदी की यह योजना सचमुच बहुत अच्छी है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं.
आसमा की मानें तो आयुष्मान भारत योजना ने न केवल आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों को राहत दी है, बल्कि उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की हैं, जिनका खर्च पहले वह वहन नहीं कर सकते थे. इस प्रकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही हैं, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो रहा है.
मोदी सरकार की यह योजना सिद्ध कर रही है कि सरकारी योजनाएं न केवल समाज के कमजोर वर्ग के लिए ही फायदेमंद होती हैं. आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य ही यह है कि हर नागरिक की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हो और इसे लेकर शिवपुरी के नागरिकों की संतुष्टि इसे एक सफल पहल बना देती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे कर्मचारियों को करेंगे सम्मानित
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में और विकास होगा, हम यमुना रिवर फ्रंट भी बनाएंगे: शाहनवाज हुसैन
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
आग में लॉस एंजिलिस का पेरिस से भी बड़ा इलाका खाक, 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, कनाडा-ईरान ने बढ़ाया मदद का हाथ
January 13, 2025 | by Deshvidesh News