गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ से दुनिया देखेगी भारत की नई ऊंचाई, गूंजेगा भारत का पराक्रम
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

पूरे देश में 76वें गणतंत्र दिवस ( Republic Day 2025) को लेकर जश्न का माहौल है. इस अवसर पर भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा. इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय संविधान की 75वीं वर्षगांठ है, लेकिन झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ है. आज परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दस्ता और बैंड का एक दल भी भाग लेगा. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोग जश्न मना रहे हैं. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने जश्न मनाया.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/VfkHg5xOR8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए रविवार को लोग कर्तव्य पथ पर सुबह से ही इकट्ठे होने लगे हैं. शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से ज्यादा कंपनियां और 70,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. नई दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों वाला छह स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल तैनात किया गया है.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामना
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित है. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.
गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025
76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, शनिवार, 25 जनवरी, 2025 को पुरी समुद्र तट पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने Sand art बनाकर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी.

आशा वर्कर्स भी विशेष अतिथि में शामिल
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आशा वर्कर्स को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. राजस्थान, अलीगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, राजस्थान, छतरपुर, इटारसी से आशा वर्कर दिल्ली पहुंच गई हैं. कुछ आशा वर्कर राष्ट्रीय राजधानी से भी हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 500 आशा वर्कर और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली आए हैं.
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, परेड मार्ग (जो विजय चौक से लाल किले तक फैला हुआ है) की ओर जाने वाली सड़कों पर डायवर्सन लागू है. विशेष रूप से सी-हेक्सागन क्षेत्र शनिवार रात 9:15 बजे के बाद से ही बंद कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी, जो लाल किले पर समाप्त होगी.
#WATCH | Delhi Police conducts vehicle checking on the occasion of the 76th Republic Day; Visuals from Aurobindo Marg#RepublicDay #RepublicDay2025 pic.twitter.com/89EOR26SsM
— ANI (@ANI) January 26, 2025
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पिता ही है बच्चे का प्राकृतिक अभिभावक, दूसरी शादी से कम नहीं होता अधिकार
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
मखाना खाना सबके लिए नहीं है फायदेमंद, इन 5 लोगों को करना चाहिए Makhana खाने से परहेज
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
जाते जाते डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा सुना दिया… अपने विदाई भाषण में क्या क्या बोल गए बाइडन
January 16, 2025 | by Deshvidesh News