Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गणतंत्र दिवस पर डबल जैकेट को लेकर खुफिया एजेंसियां क्यों हैं अलर्ट पर, पढ़ें क्या है इसकी वजह 

January 24, 2025 | by Deshvidesh News

गणतंत्र दिवस पर डबल जैकेट को लेकर खुफिया एजेंसियां क्यों हैं अलर्ट पर, पढ़ें क्या है इसकी वजह

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. खासतौर पर  बात अगर दिल्ली की करें तो यहां सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार खूफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइड जैकेट पहनकर देशविरोधी तत्व कार्यक्रम के दौरान घुस सकते  हैं. इनपुट तो ये भी मिला है कि ये लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

नॉर्थ ईस्ट के कुछ एंडी नेशनल एलीमेंट पर है शक

खूफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार 26 जनवरी के मौके पर नॉर्थ ईस्ट से आए कुछ देशद्रोही तत्व माहोल को खराब कर सकते हैं. इनपुट मिले हैं कि मणिपुर के एक खास समुदाय के लोग इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. पुलिस और खुफिया विभाग के लोग इस थ्रेट को लेकर अभी से ही अलर्ट पर हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

डबल साइडेड जैकेट का क्या है राज 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइडेट जैकेट पहनकर परेड स्थल पर पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा है ये लोग डबल साइडेड जैकेट इसलिए पहन कर आ सकते हैं ताकि वह अपने साथ किसी तरह से स्लोगन छिपाकर ला सके. उनका मकसद परेड के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का भी हो सकता है. साथ ही वह इन जैकेट्स में छिपाकर ला रहे स्लोगन को भी दिखाने की फिराक में हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

डबल साइडेड जैकेट पर रहेगी नजर 

सुरक्षा एजेंसियां अभी से ही डबल साइडेट जैकेट को लेकर अलर्ट पर हैं. कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस परेड देखने आए लोगों में से खासतौर पर उन लोगों पर सुरक्षा एजेंसी की जांच की जाएगी जो उस दिन डबल साइडेड जैकेट पहनकर आने वाले हैं.इनपुट है कि ऐसे लोग दर्शकदीर्घा में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन कर सकते है. इसलिए खास तौर पर डबल साइड जैकेट मतलब ऐसे जैकेट जो दिखने में वजनी हो और जिन्हें दोनो तरफ फोल्ड कर पहना जा सकता है की विशेष चेकिंग करने का सख्त आदेश दिया गया है.एक्स्ट्रा गर्म कपड़े पहन कर आने वाले लोगो पर भी पैनी नजर रखने को दिल्ली पुलिस को कहा गया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp