गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा पर तोड़फोड़, पंजाब की घटना से गरमाई दिल्ली की राजनीति
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.यह घटना रविवार को उस समय की है जब देश गणतंत्र दिवस मना रहा था. दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना ने राजनीति को गरमा दिया है. इस घटना की राजनीतिक दलों ने निंदा की है. पंजाब में आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की घटना ने दिल्ली की राजनीति को गरमा दिया. पंजाब में हुई घटना की गूंज दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुनाई दे रही है.
पंजाब पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि अमृतसर पुलिस आयुक्तालय ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में एक व्यक्ति को एक लंबी स्टील की सीढ़ी का उपयोग करके हथौड़ा लेकर प्रतिमा पर चढ़ते और मूर्ति पर हथौड़े से हमला करते देखा जा सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की सोमवार को निंदा की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
AAP-दा के पंजाब में बाबा साहब का अपमान
दलित समाज के इस अपमान के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जिम्मेदार हैं। जो सरकार बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती, उससे दलित समाज की भलाई की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है?
दिल्ली में भी पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल ने दलित… pic.twitter.com/l07DMnhmZ9
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 27, 2025
दिल्ली चुनाव के समय हुई इस घटना पर राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,”AAP-दा के पंजाब में बाबा साहब का अपमान.दलित समाज के इस अपमान के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जिम्मेदार हैं. जो सरकार बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती, उससे दलित समाज की भलाई की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है? दिल्ली में भी पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल ने दलित समाज का शोषण किया है. उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया.”
मायावती ने बोला आम आदमी पार्टी पर हमला
वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा,”पूरा देश कल बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था. ऐसे में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा का अनादर करना खासकर आम आदमी पार्टी तथा उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिन्दगी की बात है.” बसपा प्रमुख ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा है कि दिल्ली के मतदाता खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के दोहरे चाल-चरित्र से सबक लेते हुए केवल आम्बेडकरवादी पार्टी बसपा को ही वोट देकर मजबूत बनाएं.
1. संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने व वहाँ संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक। सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।
— Mayawati (@Mayawati) January 27, 2025
दिल्ली कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से लिखा है, ”अमृतसर के हेरिटेज चौक पर कल गणतंत्र दिवस के दिन संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया किया, जो अति निंदनीय है. इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. यह घटना पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है.”
अमृतसर के हेरिटेज चौक पर कल गणतंत्र दिवस के दिन संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया किया, जो अति निंदनीय है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। यह घटना पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती… pic.twitter.com/CKr63yW7nm
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 27, 2025
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिए कार्रवाई के निर्देश
AAP-दा के पंजाब में बाबा साहब का अपमान
दलित समाज के इस अपमान के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जिम्मेदार हैं। जो सरकार बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती, उससे दलित समाज की भलाई की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है?
दिल्ली में भी पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल ने दलित… pic.twitter.com/l07DMnhmZ9
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 27, 2025
वहीं घटना सामने आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को हुई घटना की सोमवार को निंदा की. उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. मान ने एक्स पर लिखा कि घटना बेहद निंदनीय है और किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा.मान ने कहा, ”इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी. किसी को भी पंजाब का भाईचारा और एकता बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में माननीयों का ‘गनतंत्र’: प्रणव चैंपियन और विधायक उमेश कुमार की थाने में कटी रात
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फ्लाइट देरी पर शख्स ने बनाया मजेदार Video, देखते ही छूट जाएगी हंसी, यूजर्स भी बोल रहे- ये ऐसा ही करते हैं
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: अब कम टैक्स और ज्यादा बचत, मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में हुई ‘खुशियों’ की बारिश, पढ़ें और क्या क्या मिला
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
कभी इस सिंगर ने लता और आशा को दी टक्कर, 9 भाषाओं में गाए 25 हजार गाने, 6 बार जीता नेशनल अवार्ड
February 28, 2025 | by Deshvidesh News