गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के इस अंतर को शायद आप भी नहीं जानते होंगे, सरल शब्दों में समझिए यहां
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

Difference between republic and independence day : इस साल देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. इस साल 26 जनवरी की थीम “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” है. हर साल की तरह इस बार भी स्कूल, कॉलेजों, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में झंडारोहण किया जाएगा. साथ ही, देशभक्ति से जुड़े गीत, संगीत, नृत्य, नाटकों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इन सब के बीच एक चीज को लेकर लोग बहुत कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर गणतंत्रता और स्वतंत्रता दिवस में अंतर क्या है. इसी के बारे में यह आर्टिकल है जिसमें आपको हम 9 बेसिक अंतर बताएंगे जिससे आपको आगे से 15 अगस्त और 26 जनवरी के बीच कंफ्यूजन नहीं होगी.
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या अंतर है – What is the difference between Republic Day and Independence Day
- स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 1947) के दिन देश को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी
- वहीं, 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू किया गया था इसलिए इसे गणतंत्र यानी रिपब्लिक डे के रूप में जाना जाता है.
- 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है, जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है.
- वहीं, 26 जनवरी को झंडा फहराया जाता है जोकि देश के राष्ट्रपति करते हैं.
- 15 अगस्त समारोह का आयोजन लाल किले में किया जाता है, जहां पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हैं.
- वहीं, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी 14 अगस्त की शाम को राष्ट्रपति राष्ट्र को संबोधित करते हैं.
- वहीं, गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के पास मौजूद कर्तव्य पथ पर किया जाता है.
- गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी के साथ होता है.
- स्वतंत्रता दिवस के समारोह का समापन 15 अगस्त को ही हो जाता है.
- 15 अगस्त के दिन परेड का आयोजन नहीं होता है.
- जबकि गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड होती है और सभी राज्यों की झाकियां निकलती हैं जिसमें उनकी कला और संस्कृति को दर्शाया जाता है.
आपको बता दें कि इस साल पीआईबी के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों के अलावा, 160 सदस्यीय मार्चिंग टुकड़ी और इंडोनेशिया की 190 सदस्यीय बैंड टुकड़ी परेड में भाग लेगी. वहीं, 76वें गणतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड को देखने के लिए रक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा दी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UGC NET 2024 परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक जरूरी, नेट क्वालीफाई करने पर कितना मिलता है पैसा? जाने
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
Explainer: 60,000 मील से भी लंबा है शरीर में नसों का नेटवर्क, जानिए क्या है धमनियों, शिराओं और केशिकाओं के बीच फर्क
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
आम आदमी पार्टी ने एक्जिट पोल को किया खारिज, कहा- उसके प्रदर्शन को कम करके आंका गया
February 5, 2025 | by Deshvidesh News