Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

खौफनाक मंजर : फूल स्पीड में थी कार, डिवाइडर से टकराते ही 4 बार हवा में उछली; 1 की मौत 4 बुरी तरह जख्मी 

February 26, 2025 | by Deshvidesh News

खौफनाक मंजर : फूल स्पीड में थी कार, डिवाइडर से टकराते ही 4 बार हवा में उछली; 1 की मौत 4 बुरी तरह जख्मी

कर्नाटक में एक खौफनाक नजारा देखने को मिला. दरअसल, एक कार एक्सीडेंट में 1 व्यक्ति की मौत हुई और 4 अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में एक भयानक दुर्घटना में 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जब एक कार तेज गति से डिवाइडर से टकरा गई और किनारे से उतरने से पहले चार बार पलट गई. गति ऐसी थी कि दो लोग कार से बाहर निकल गए और पलटते ही सड़क पर जा गिरे.

पूरा मामला समझिए

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना सोमवार सुबह डोड्डाबल्लापुर तालुक में कट्टीहोसाहल्ली के पास एक हाइवे पर हुई. एक वीडियो में कार को तेज गति से चलते हुए, डिवाइडर से टकराते हुए और राजमार्ग को विभाजित करने वाले ट्रैफिक आइलैंड पर चढ़ते हुए दिखाया गया है. इसके बाद यह पलटता है, जिससे द्वीप पर धूल और घास उड़ती है और दो लोग उड़कर सड़क पर आ जाते हैं.

खौफनाक मंजर

तीसरी पलटी में कार का अगला हिस्सा सड़क पर आ जाता है और चौथी पलटी में वाहन पूरी तरह से सड़क पर लुढ़क जाता है. वीडियो का अंत कार के एक किनारे पर पड़े होने और उसके एक पहिये के ट्रैफिक द्वीप के दूसरी ओर अपने आप घूमने के साथ होता है. गाड़ी रुकने के बाद एक शख्स को बाहर निकलते हुए भी देखा जा सकता है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार धारवाड़ से देवनहल्ली तालुक के विजयपुरा जा रही थी. एक अधिकारी ने कहा, “कार के चालक मोहम्मद यूनुस (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp