खुद से काफी छोटी इस खूबसूरत एक्ट्रेस से दिल लगा बैठे थे नाना पाटेकर, मुझे अभी भी उसकी याद आती है, मैं जिस दर्द से गुजरा…
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेता नाना पाटेकर और 90 की खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के बीच फिल्मों में काम करने के दौरान प्यार परवान चढ़ा था. 1990 के दशक के अंत में दोनों के रोमांस के चर्चे सुर्खियों में थे. लेकिन दोनों के रिश्ते का अंत दिल टूटने के बाद हुआ. इस ब्रेकअप की वजह नाना पाटेकर का इमोशनल रिएक्शन था, जिसके बारे में उन्होंने बाद में बताया. नाना पाटेकर अपनी गंभीर भूमिकाओं और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं. वहीं मनीषा कोइराला ने भी अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर फैंस के दिलों में जगह बनाया. कहा जाता है कि 1996 में आई फिल्म अग्नि साक्षी के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी. दोनों के बीच उम्र का काफी अंतर होने के बावजूद दोनों प्यार में पड़े.
बॉम्बे और 1942: ए लव स्टोरी जैसी फिल्मों की सफलता के बाद मनीषा ने की लोकप्रियता बढ़ गई थी. वहीं नाना पहले से स्टार थे. हालांकि, उनके रिश्ते की बात कभी खुलकर सामने नहीं आई. लेकिन इंडस्ट्री में कई लोगों ने उनकी नज़दीकियों के बारे में कहा. फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान, नाना पाटेकर ने मनीषा की तारीफ़ करते हुए उन्हें ‘कस्तूरी हिरण’ कहा था और अपने ब्रेकअप के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “ मैंने उनकी फिल्म ग्रहण देखी. वह फिल्म में शानदार दिख रही हैं. मनीषा में जन्मजात प्रतिभा है. वह सबसे संवेदनशील अभिनेत्री हैं. वह कस्तूरी हिरण की तरह हैं, उन्हें एहसास होना चाहिए कि उन्हें किसी के साथ तालमेल बिठाने की ज़रूरत नहीं है. उनके पास सब कुछ है और यही काफी है. जब मैं देखता हूं कि वह खुद के साथ क्या कर रही हैं, तो मैं मुश्किल से अपने आंसू रोक पाता हूं. शायद आज मुझे उनके बारे में कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. वह बहुत जल्दी परेशान हो जाती हैं. शायद इसलिए, क्योंकि पिछले रिश्तों में उन्होंने बहुत कुछ झेला है.”
नाना पाटेकर ने आगे कहा, “ब्रेक-अप एक बहुत ही मुश्किल दौर होता है. दर्द को जानने के लिए आपको इसका अनुभव करना होगा. मैं उस दर्द को बयां नहीं कर सकता, जिससे मैं गुजरा. प्लीज, इस बारे में बात न करें. मुझे मनीषा की याद आती है.” हालांकि अब नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत 2025-26 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा: RBI
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ हादसे पर जारी हुए हेल्पलाइन नंबर, कोई खो गया तो घबराए नहीं, इन तरीकों से खोजें
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
Adani Group के सभी शेयरों में जबरदस्त तेजी, Adani Green Energy 2% से अधिक उछला
February 5, 2025 | by Deshvidesh News