खा गए ना धोखा… सलमान खान नहीं उनके हमशक्ल को देख लगी भीड़, शरमन जोशी के साथ सिकंदर की शूटिंग का वीडियो वायरल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

कहते हैं इस दुनिया में एक जैसी शक्ल के सात इंसान होते हैं, ठीक इसी तरह से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी कई लुक ए लाइक यानी कि डॉपलगैंगर हैं. जो हूबहू उन्हीं की तरह दिखते हैं, चाल ढाल भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह ही होता है, इसलिए कई बार बॉलीवुड एक्टर की जगह उन्हें भी फिल्मों में लिया जाता है. ठीक इसी तरह से बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर के लिए उनके डुप्लीकेट को कास्ट किया गया, जो इन दिनों शर्मन जोशी के साथ मुंबई के स्लम एरिया में शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
क्या आप भी खा गए धोखा
इंस्टाग्राम पर buzzzookaprime नाम से बने पेज पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में मुंबई के स्लम एरिया को दिखाया गया है, जहां पर ब्लू शर्ट और ब्लू जींस पहने एक शख्स नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको भी लगेगा कि यह सलमान खान हैं. लेकिन यह सलमान खान नहीं बल्कि उनके लुक ए लाइक यानी कि उनके डुप्लीकेट हैं, जो सिकंदर फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी भी दिख रहे हैं और उन्हें देखने के लिए हजारों लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सलमान खान के लुक ए लाइक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
ईद पर भाईजान देंगे सिकंदर की ईदी
सिकंदर एक बॉलीवुड एक्शन फिल्म है, जिसे ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान इसमें लीड रोल में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी दिखेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म इस साल 28 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी, पिछले साल ईद के मौके पर ही सलमान खान ने अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी और इसे लेकर फैंस के बीच काफी बज देखा जा रहा है. बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद सलमान अपनी इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यह बिल्डिंग है या जंतर-मंतर, ग्राउंड फ्लोर ढूंढते-ढूंढते छूटे पसीने, फिर जो हुआ, वायरल Video देख चकराया लोगों का सिर
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
डिनर या लंच ऑर्डर करने से पहले जरा रुकें और सोचें, जानिए क्यों हर तरह से बेहतर होता है घर पर ही खाना पकाना
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
तेलंगाना में रमजान पर कर्मचारियों को मिलेगी एक घंटे पहले छुट्टी, भाजपा ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप
February 19, 2025 | by Deshvidesh News