क्यों दुनिया भर में मशहूर है कुंभलगढ़ ? एक अनोखा राजस्थानी शहर, इतिहास और प्रकृति से है प्रेम तो जरूर जाएं एक बार
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Kumbhalgarh Fort: राजस्थान शहर किलों और समृद्ध इतिहास के लिए मशहूर है. यहां के कई किले दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं, जहां दूर-दूर से सैलानी पहुंचते हैं. राजस्थान का ऐसा ही एक शहर है कुंभलगढ़. कुंभलगढ़ किले का अलग महत्व है. यह किला ऐसा है जहां 36 किमी लंबी दीवार है. इस दीवार को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार कहा जाता है. इस किले का निर्माण 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा ने कराया था. जानें इस शहर के बारे में और दिलचस्प बातें, साथ ही यह भी कि यहां कैसे पहुंच सकते हैं, कहां-कहां घूम सकते हैं.

कुंभलगढ़ किले की लंबी दीवार Kumbhalgarh fort wall
कुंभलगढ़ को भारत की सबसे लंबी दीवार कहा जाता है. ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बाद इस दीवार का नाम दर्ज है. ना केवल दीवार बल्कि यह किला भी काफी बड़ा है. चित्तौड़गढ़ किले के बाद कुंभलगढ़ किले को राजस्थान का सबसे बड़ा दूसरा किला कहा जाता है. कुंभलगढ़ किले की दीवारें 36 किलोमीटर तक फैली हैं. ये दीवारें 15 फीट तक चौड़ी हैं. इतिहास में दर्ज है कि कुम्भलगढ़ किले में ही मेवाड़ के प्रतापी राजा कहे जाने वाले महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था. 2013 में इस किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.
कुंभलगढ़ में कहां घूमें ? (Places to see in kumbhalgarh)
– कुंभलगढ़ फोर्ट सबसे पहले जाएं. इस किले में कई महल हैं. महल का वास्तुशिल्प राजपूत शैली पर आधारित है. राजपूत शाही परिवार के लिए शानदार कक्ष आज भी देखने लायक हैं. महल के अंदर संग्रहालय है, जहां किले का इतिहास और उससे जुड़ी चीजें देख सकते हैं. दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार भी इसी किले में है.
– कुम्भलगढ़ की विशाल दीवार के आसपास है बड़ी सीढ़ियां. ये ऐसी सीढ़ियां हैं जिन पर चढ़ते हुए किले के अलग-अलग हिस्सों को देख सकते हैं. यहां से पूरे शहर का अद्भुत नजारा दिखाई देता है.
– कुम्भलगढ़ किले के अंदर कई भव्य मंदिर हैं. लक्ष्मी नारायण मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, शिव मंदिर देखने लायक हैं. इन मंदिरों में प्राचीन मूर्तियां और अद्भुत शिल्पकला का उदाहरण देखने को मिल जाएगा.
– कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य घूम सकते हैं. घने जंगलों में जाकर अलग-अलग तरह के जीव-जंतु व पक्षी देख सकते हैं. अभयारण्य में आप ट्रैकिंग और कई तरह की एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

कुंभलगढ़ जाने का सही समय
कुंभलगढ़ घूमने का सही समय है अक्टूबर से मार्च महीने के बीच. अगर आप ज्यादा गर्मी में यहां जाते हैं तो यहां के अधिक तापमान से परेशान हो सकते हैं. अक्सर गर्मियों में यहां तापमान बहुत बढ़ जाता है.
कैसे पहुंचे कुंभलगढ़? (How To reach kumbhalgarh)
कुंभलगढ़ आप हवाई, रेल व सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं-
हवाई मार्ग: कुंभलगढ़ जाने के लिए हवाई मार्ग चुनते हैं तो सबसे करीबी एयरपोर्ट है उदयपुर. उदयपुर से आप टैक्सी लेकर कुंभलगढ़ पहुंच सकते हैं. उदयपुर से कुंभलगढ़ लगभग 85 किलोमीटर दूर है.
रेल मार्ग: कुंभलगढ़ के पास सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है नाथद्वारा. नाथद्वारा से कुंभलगढ़ करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है. नाथद्वारा स्टेशन पर उतरकर कुंभलगढ़ के लिए टैक्सी ले सकते हैं.
सड़क मार्ग: कुम्भलगढ़ पहुंचने के लिए सड़क मार्ग भी चुन सकते हैं. राजस्थान के बड़े शहरों जैसे उदयपुर, राजसमंद से कुंभलगढ़ के लिए आप बस या टैक्सी ले सकते हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
AAP के 15 करोड़ के ‘ऑफर’ वाले आरोप पर संग्राम, BJP ने की जांच की मांग, LG ने ACB को दिए आदेश
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
मैं बाबू बन कर आया हूं… नाखुश होने के सवाल पर बोले प्रवेश वर्मा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
‘परियों जैसी दिखती है, उसका नाम मोनालिसा’, लो आ गया मोनालिसा का गाना, छाई महाकुंभ की वायरल गर्ल
February 18, 2025 | by Deshvidesh News