क्या है Naked Flying? लोग क्यों कर रहे इसे पसंद? जान लें क्या हैं इसके मायने
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Naked Flying: ट्रैवलिंग ज्यादातर लोगों का शौक है. घूमने से मन को शांति और लाइफ का प्रेशर कम होता है. अगर आप भी बिना झंझट के घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं ‘नेकेड फ्लाइंग’ के बारे में. यह बिल्कुल भी वैसा नहीं है, जैसा आप सोच रहे हैं. दरअसल, ट्रैवलिंग की दुनिया में यहा नया चलन सामने आया है, जिसे ‘नेकेड फ्लाइंग’ का नाम दिया गया है. ‘नेकेड फ्लाइंग’ से ट्रैवलर का कितना पैसा बचेगा और उसके सिर से कितना बोझ हटेगा, इन सबके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है ‘नेकेड फ्लाइंग’ और इसके फायदे.
क्या है ‘नेकेड फ्लाइंग’? (What is Naked Flying?)
जैसा आप सोच रहे हैं ‘नेकेड फ्लाइंग’ का मतलब वो तो बिल्कुल भी नहीं है. ‘नेकेड फ्लाइंग’ का मतलब है हैवी लगेज फ्री ट्रैवलिंग यानि बस एक छोटा बैग कंधे पर टांगा और चल दिए दुनिया घूमने. किसी के भी मन में यह सवाल जरूर आएगा बिना जरूरी सामान के ऐसे कैसे घूमा जा सकता है? क्योंकि घूमने के लिए तो कपड़े, शूज, टॉयलेट्रीज किट की जरूरत होती है, खासकर उन लोगों के लिए जो एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं, लेकिन नहीं. ‘नेकेड फ्लाइंग’ में ऐसा नहीं है. ‘नेकेड फ्लाइंग’ में लोग अपनी यात्रा को खुलकर इंजॉय कर सकते हैं. कैसे आइए जानते हैं.
नेकेड फ्लाइंग’ कैसे बन रहा लोगों की च्वॉइस? (Why Are People Naked Flying?)
‘नेकेड फ्लाइंग’ को आप ‘आजाद घूमना’ भी कह सकते हैं. इसमें लोग एक बैग में अपना छोटा-मोटा और जरूरत का सामान भरते हैं और चल पड़ते हैं एक आजाद दुनिया में, जहां उनके सिर पर किसी भी चीज का बोझ नहीं होता है. कमाल की बात तो यह है कि इको-कॉन्शियस ट्रैवल्स के लिए ‘नेकेड फ्लाइंग’ सबसे बेस्ट है. फ्लाइट में जितना कम सामान होगा, हवाई जहाज उतना कम ईंधन खाएगा और इससे आसमान में कार्बन की मात्रा भी कम होगी, जोकि वातावरण के लिहाज से परफेक्ट है.

‘नेकेड फ्लाइंग’ के लिए जरूरी सामान? (What Do You Really Need For Naked Flying)
अगर, आप ‘नेकेड फ्लाइंग’ ट्रैवलिंग का प्लान बना रहे तो एक बार उन जरूरी सामान पर एक नजर रख लें, जिन्हें आप अपने कॉम्फी बैग में शामिल कर सकते हैं.
कपडे़- ‘नेकेड फ्लाइंग’ के लिए ऐसे कपड़े लेकर जाएं, जो आसानी से बैग में फिट हो जाए, जैसे हल्के और कलर में ऐसे कपड़े जो आसानी से मैच हो जाएं और जल्दी से सूख जाते हों और ऐसे कपड़े जिन्हें आप एक से ज्यादा बार बिना धोए पहन सकें.
टॉयलेट्रीज- इसमें बड़ी बोतल को अवॉयड करें या शैंपू बार्स और टूथपेस्ट टैबलेट्स को कैरी कर अपनी यात्रा का जी भरकर आनंद उठाएं.
टेक- अगर ‘नेकेड फ्लाइंग’ पर जिंदगी खुलकर जीना चाहते हैं, तो गजेट्स को घर पर ही छोड़कर जाएं, सिर्फ मोबाइल और पावर बैंक ही कैरी करें.
डॉक्यूमेंट्स: ट्रैवलिंग के दौरान जरुरत पड़ने वाले हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब ज्यादातर एयरलाइंस मोबाइल बोर्डिंग पास को स्वीकार कर लेती हैं और कई देशों में आपके विजा की डिजिटल कॉपी मान्य होगी.
नेकेड फ्लाइंग’ के फायदे (What Are the Benefits of Naked Flying?)
अगर आपको लगता है कि ‘नेकेड फ्लाइंग’ में कोई फायदा और सहूलियत नजर नहीं आ रही है तो हम बताते हैं. जो पहली बार जा रहे हैं, उनके लिए यह टाइम सेवर जर्नी होगी, क्योंकि एयरपोर्ट पर सामान की चेकिंग के लिए लगने वाली लाइन में घंटों-घंटों का इंतजार नहीं करना पडे़गा. आपके कंधें पर एक बैग होगा और इसके अलावा रेंटल कार और होटल में इस बात की चिंता नहीं होगी कि कोई सामान तो नहीं छूट गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप एक आजाद पक्षी की तरह अपनी यात्रा को इन्जॉय करेंगे. लेकिन नेकेड फ्लाइंग’ उन लोगों के लिए नहीं हैं, जो हर मिनट में नया-नया पहनने और खाने का शौक रखते हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आप खुलेआम साथ रह रहे हैं, फिर लिव-इन की प्राइवेसी कैसे खत्म हो गई? UCC पर उत्तराखंड हाई कोर्ट
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
क्या पंजाब के ‘आप’ नेता ने रचा खूनी खेल? पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
Fact Check: फ्रांस में PM मोदी के टैक्सी से यात्रा करने के दावे से एडिटेड तस्वीर वायरल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News