क्या है पॉइंट नीमो? जिसे पार कर नौसेना महिला अधिकारियों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने गुरुवार को INSV तारिणी के जरिए समुद्र के सबसे कठिन पॉइंट नीमो (Point Nemo) को पार कर लिया. लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए, लिटलटन, न्यूजीलैंड से पोर्ट स्टेनली फ़ॉकलैंड द्वीप समूह की अपनी यात्रा के तीसरे चरण में गुरुवार को 12 बजकर 30 मिनट (IST)पर IST पॉइंट नीमो से होकर गुज़रे. भारतीय नौसेना के लिए यह कदम ऐतिहासिक है. बता दें कि पॉइंट नीमो एक महासागरीय ध्रुव है. यह पृथ्वी के किसी भी छोर से करीब 2,688 किलोमीटर दूर है, जो कि समुद्र का सबसे दूर वाला प्वॉइंट है.
भारतीय नौसेना की बड़ी उपलब्धि
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि पॉइंट नीमो को पार करना ‘नाविका सागर परिक्रमा II’ मिशन में एक अहम मील का पत्थर है. इससे भारत की नौसेना के समुद्री नेविगेशन क्षमता और साहस का पता चलता है.
भारतीय नौसेना ने एक्स पर लिखा, “लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए की पॉइंट नीमो को पार करना उनके साहस का प्रमाण है.”
#NavikaSagarParikrama_II#NSPIIUpdates#INSVTarini charts through the world’s most isolated waters!
Lt Cdr Dilna K & Lt Cdr Roopa A cross Point Nemo – the Oceanic Pole of Inaccessibility. A testament to resilience, courage & the spirit of adventure.
Fair winds & following… pic.twitter.com/CvcEegoAjF— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 30, 2025
पॉइंट नीमो से लिया गया पानी का सैंपल
बता दें कि अपनी इस यात्रा के दौरान दोनों नौसेना अधिकारियों ने इस समुद्री क्षेत्र से पानी के सैंपल इकट्ठा किए. इसका परीक्षण राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान करेगा. नौसेना ने एक बयान में कहा कि इन सैंपलों से समुद्री जैव विविधता और पानी की रासायनिक संरचना समेत समुद्री स्थितियों पर अहम डेटा मिलने की उम्मीद है. यह समुद्र विज्ञान रिसर्च में अहम योगदान देगा.
पॉइंट नीमो क्या है?
पॉइंट नीमो महासागर का पोल कहलाता है. यह समुद्र में सबसे दूरी का पॉइंट है. यह जगह समुद्र के बीच में मौजूद है और किसी भी छोर से करीब 2,688 किमी दूरी पर है. बता दें कि यह स्पेसक्राफ्ट का कब्रिस्तान भी कहलाता है. यहां से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन सिर्फ 400 किमी की दूरी पर है. तारिणी के लिए इस पॉइंट तक पहुंचना चुनौती भरा था. इसे नौसेना की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. पॉइंट नीमो प्रशांत महासागर के बीच में मौजूद ऐसी जगह है, जहां पर इंसान तो दूर कोई जीव-जंतु और वनस्पति तक नहीं है. इस पॉइंट के सैकड़ों किमी तक कोई जीव नहीं पाया जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दुबई में हुई रेस में तीसरे नंबर पर साउथ स्टार अजित कुमार, माधवन समेत तमाम सेलेब्स ने दी बधाई
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
रुपया 16 पैसे टूटकर 87.59 प्रति डॉलर के अबतक के निचले स्तर पर
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
Sky Force Box Office Collection Day 7: शाहिद कपूर की देवा से पहले अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की छलांग! 7 दिनों में वसूले इतने
January 31, 2025 | by Deshvidesh News