क्या रोजाना काजल लगाने से हो जाते हैं डार्क सर्कल्स, डर्मेटोलॉजिस्ट ने दिया जवाब
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Skin Care: आंखों पर काजल लगाया जाए तो खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं. काजल ना सिर्फ आंखों को हाइलाइट कर देता है बल्कि इससे पूरे चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है. भारत में खासतौर से काजल को खूब लगाया जाता है. आजकल बाजार में काजल कई अलग-अलग तरह के भी उपलब्ध हैं. लेकिन, बहुत सी लड़कियों का मानना है कि काजल से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पड़ने लगते हैं. ऐसे में क्या सचमुच काजल (Kajal) लगाने से डार्क सर्कल्स पड़ सकते हैं या नहीं इस बारे में बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट गुरवीन वराइच. गुरवीन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और ऐसे पोस्ट शेयर करती हैं जिनमें वे स्किन और बालों को लेकर कई तरह के सुझाव देती हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में गुरवीन ने बताया कि काजल से डार्क सर्कल्स (Dark Circels) होते हैं या नहीं.
कैसे चुनें खाना पकाने वाला तेल, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा इन 5 बातों का ख्याल रखना है बेहद जरूरी
क्या काजल से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं | Can Kajal Cause Dark Circles
डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि मेकअप को लेकर एक बात पता होना जरूरी है और वो यह है कि मेकअप करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेकअप सही तरह से ना छुड़ाने में दिक्कत है. डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) का कहना है कि काजल यूं तो आमतौर पर डार्क सर्कल्स का कारण नहीं बनता है लेकिन काजल को हटाने में की गई गलतियों के कारण काजल डार्क सर्कल्स की वजह बन सकता है.
काजल छुड़ाने से जुड़ी एक बड़ी गलती यह है कि कई बार काजल को बहुत ज्यादा रगड़कर हटाया जाए तो स्किन की ऊपरी सतह पर चिपक सकता है. इसके अलावा अगर आपको पेरी ऑर्बाइटल एग्जेमा या डर्मेटाइटिस की दिक्कत है तो मेकअप इन दिक्कतों को बढ़ा सकता है. एग्जेमा से आंखों के आसपास का स्किन बैरियर पहले से ही क्षतिग्रस्त हो जाता है और ऐसे में काजल लगाया जाए तो डार्क सर्कल्स की दिक्कत बढ़ सकती है.
काजल से स्किन पर बुरा असर ना पड़े इसके लिए प्राकृतिक काजल इस्तेमाल करने की कोशिश करें. केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स चुनना भी जरूरी होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इजरायल के लिए PM मोदी की दोस्ती खास, हमास हमले के बाद सबसे पहले किया था फोन- नेतन्याहू के राजदूत
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
GATE Answer Key: जारी होने वाली है गेट आंसर-की, रिजल्ट को लेकर ये है अपडेट
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिकी सेना को नहीं देंगे ईंधन, ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक से नाराज नॉर्वे की कंपनी का बड़ा कदम
March 2, 2025 | by Deshvidesh News