क्या एलन मस्क के 4 साल के बेटे ने ट्रंप से कहा ‘अपना मुंह बंद रखो’? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का मीडिया ब्रीफिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एलन मस्क का चार साल का बेटा डोनाल्ड ट्रंप से कुछ कह रहा है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्टों में दावा किया गया है कि मस्क के बेटे ने ट्रंप से कहा, “आप राष्ट्रपति नहीं हैं… आपको चले जाने चाहिए.” साथ ही यहां तक कहा कि, “मैं चाहता हूं कि आप अपना मुंह बंद रखें.”
Elon Musk’s son tells Trump, “You’re not the President and you need to go away” pic.twitter.com/z3e09vbXBL
— Right Wing Cope (@RightWingCope) February 13, 2025
वायरल वीडियो के तरह-तरह के दावों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, कुछ पोस्ट को लाखों व्यूज मिले हैं.
I’M SCREAMINGpic.twitter.com/Q77UDXrNFZ
— chris evans (@notcapnamerica) February 12, 2025
इस घटना ने ऑनलाइन विवाद पैदा कर दिया है. अधिकांश लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि छोटे बच्चे ने ये शब्द बोले कि नहीं, जबकि अन्य लोग दावों की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं.
RELATED POSTS
View all