क्या आपने भी साल 2025 में हेल्दी रहने के लिए लिया था संकल्प और अब वो टूट रहा है, तो हिम्मत ना हारे…
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

हममें से ज्यादातर लोग नए साल पर हेल्दी रहने के लिए संकल्प लेते है लेकिन इस संकल्प को पूरा करना मुश्किल काम हो सकता है. एक अध्ययन के अनुसार, नई आदतें बनने में लगभग दो महीने लगते हैं और उन्हें पूरी तरह अपनाने में लगभग एक साल का समय लग सकता है. साउथ ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अध्ययन में बताया गया है कि आम धारणा के विपरीत, अच्छी आदतें 21 दिनों में नहीं बनतीं. डॉ. बेन सिंह, जो इस शोध के प्रमुख हैं, कहते हैं, “लंबे समय तक हेल्दी रहने के लिए अच्छी आदतें अपनाना जरूरी है, लेकिन इन्हें बनाना और पुरानी खराब आदतें छोड़ना आसान नहीं है.”
डॉ. सिंह ने बताया, “हममें से ज्यादातर लोग नए साल की शुरुआत में एक्टिव रहने, चीनी कम खाने या हेल्दी फूड भोजन का चुनाव करने जैसे गोल तय करते हैं. लेकिन यह धारणा कि 21 दिनों में आदतें बन जाती हैं, पूरी तरह से आधारहीन है.” हेल्दी आदतें अपनाने से टाइप-2 डायबिटीज, दिल की बीमारियां, फेफड़ों की समस्याएं और स्ट्रोक जैसी कई गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें- महिलाओं की तरह ही ढलती उम्र में पुरुषों को भी होती है शारीरिक दिक्कतें, ‘एंड्रोपॉज’ कहते हैं इसे
शोध में पाया गया कि नई आदतें बनने में औसतन 59 से 66 दिन लगते हैं, लेकिन इन्हें पूरी तरह से स्थापित करने में 335 दिन तक का समय लग सकता है. डॉ. सिंह का कहना है, “अगर आप हेल्दी आदतें अपना रहे हैं तो तीन हफ्ते में परिणाम न देखकर हिम्मत न हारें. आदतें बनने में समय लगता है.” टीम ने 2600 से ज्यादा लोगों पर एक अध्ययन किया और पाया कि नई आदतें अपनाने में कुछ कारक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जैसे उस एक्टिविट की कितनी बार प्रैक्टिस की जा रही है. इसे दिन के किस समय किया जा रहा है. यह एक्टिविटी आपको कितनी पसंद है.
शोध में यह सुझाव दिया गया कि अगर नई आदत को सुबह के समय किया जाए, तो उसे लंबे समय तक बनाए रखना आसान हो सकता है. हालांकि इस विषय पर और शोध की जरूरत है, लेकिन यह अध्ययन सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों और व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजनाओं को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.
स्पर्मीसाइडल जेली क्या है और कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानिए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बॉलीवुड एक्टर्स को कब-कब मिली धमकी, किन एक्टर्स पर हुए हैं हमले
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
पसलियां सूख के हो गई हैं कांटा, तो आज से डाइट में शामिल करें ये सब्जियां, तेजी से भरने लगेगा मांस
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
Swiggy ने गुलाब के साथ भेजा मुफ्त का धनिया, सोशल मीडिया पर बताया इसका मजेदार कारण
January 22, 2025 | by Deshvidesh News