क्या आपने देखा कुत्ते की शक्ल वाला ये पर्वत? दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी किनारे है मौजूद, देखें वायरल पोस्ट
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

Puppy-Shaped Mountain: अकसर आपने नोटिस किया होगा कि जब भी हम कोई चीज गौर से देखते हैं तो वह देखते ही देखते एक आकृति में नजर आने लगती है, चाहे वो घर की दीवार हो या सीलिंग. कभी-कभी तो घर में लेटे-लेटे जब सीलिंग को देखते हैं तो कई दफा डरावनी आकृति भी नजर आने लगती हैं. दुनिया में कई पहाड़ और पेड़ और नदियां हैं, जो किसी ना किसी आकृति में नजर आती हैं. दुनिया में कई पहाड़ ऐसे हैं, जिनमें जानवरों की आकृति बनी हुई है. अब सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस पोस्ट में चीन का एक पहाड़ दिख रहा है और लोग इस पहाड़ को देख हैरत में पड़ गए है. जैसे ही आप नदी किनारे इस पहाड़ को देखेंगे तो आपकी आंखों को भी एक पपी (कुत्ते) की आकृति नजर आएगी. अब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
पपी के शेप वाला पहाड़ (Puppy Shaped Mountain In China)
पपी के शेप वाला यह पहाड़ चीन के याईचांग में हैं और यह लोगों के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. अब वहीं, इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यह पपी वाला पहाड़ पर्यटकों को और भी ज्यादा आकर्षित कर रहा है. पपी शेप होने के चलते यह पहाड़ ‘पपी पहाड़’ के नाम से मशहूर है. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, शंघाई बेस्ड एक डिजाइनर गुयो क क्विंगशाम ने वैलेंटाइन डे के मौके पर यह पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में शख्स ने बताया था कि पपी की तरह दिखने वाला यह पहाड़ यांगजे नदी के किनारे है. वहीं, शख्स के पोस्ट शेयर करते ही यह वायरल हो गया और दस दिनों में इस पर 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए. इस शख्स ने लोगों को यहां जाकर इसका वास्तविक नजारा देखने के लिए प्रेरित भी किया है.
चीन की सबसे लंबी नदी पर स्थित पपी माउंटेन (Puppy Mountain at China Longest River)
क्विंगशम ने अपने पोस्ट में लिखा है, यह बहुत जादुई और क्यूट है, जब मेरी नजर इस पर पड़ी तो मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हो गया’. बता दें, इस पहाड़ की शेप कुछ इस तरह है कि जैसे कोई पपी नदी से पानी पी रहा हो. गौरतलब है यह पर्वत याईचांग के जिग्यी कंट्री में स्थित है, जो कि चीन की सबसे लंबी नदी है और दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है. इसे ऑब्जर्वेशन डेक से भी देखा जा सकता है. स्काई न्यूज के अनुसार, यहां कई पर्यटक आते हैं और तस्वीरों में शानदार यादें ले जाते हैं. साथ ही यहां लोग अपने पालतू डॉग को भी लाते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पर्वत के साथ अपने डॉग की तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. वहीं, क्विंगशाम के इस पोस्ट को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हार्ट अटैक के रिस्क को कम करने के लिए रोज करें ये 5 योग आसन, आपके लंग्स भी बनेंगे हेल्दी और मजबूत
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
वो तैमूर और जेह की तरफ…नैनी ने बताया वो खौफनाक मंजर, बयां की दहशत के वो पल
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, व्हॉट्सएस से लेकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दहशत में दिखे लोग
February 17, 2025 | by Deshvidesh News