क्या अमिताभ के नाती अगस्त्य के साथ डेब्यू करेंगी राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका, लुक में हैं ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

नाना राजेश खन्ना, नानी डिंपल कपाड़िया, मौसा और मौसी अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के नक्शेकदम पर चलते हुए अब नाओमिका सरन भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. नाओमिका राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं. रिंकी भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, हालांकि उनका करियर सफल नहीं हो सकता था. अब खन्ना परिवार को नाओमिका से काफी उम्मीदें हैं.
अगस्त्य नंदा के साथ करेंगी डेब्यू
नाओमिका सरन, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने की तैयारी कर रही हैं. 18 वर्षीय नाओमिका डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी, पूर्व अभिनेता रिंकी खन्ना और व्यवसायी समीर सरन की बेटी हैं. यानी वह ट्विंकल और अक्षय कुमार की भांजी हैं. नाओमिका ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के टिश स्कूल ऑफ़ द आर्ट्स से पढ़ाई की है. विदेश जाने से पहले वह मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ीं.
सोशल मीडिया के अनुसार, नाओमिका अपने कजिन आरव भाटिया के काफी करीब हैं, जो अक्षय और ट्विंकल का बेटा है, जो लंदन में पढ़ रहा है. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं. उनके लुक्स को लेकर भी खूब चर्चा है. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग उन्हें ट्विंकल खन्ना की ‘कार्बन कॉपी’ कहते हैं.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू
नाओमिका, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ एक दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी में शामिल होंगी. इस प्रोजेक्ट का निर्देशन जगदीप सिद्धू करेंगे, जो किस्मत (2018), शादा (2019) और जट्ट एंड जूलियट 3 (2024) जैसी पंजाबी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों से लोगों का दिल जीतने के बाद बॉलीवुड में निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित विधायकों को दिए जनसेवा के निर्देश : आतिशी
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
हफ्ते में 60 घंटे से ज्यादा काम किया तो… मेंटल हेल्थ को ठीक रखना है तो पढ़ लें ये चेतावनी
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
कर्नाटक CM सिद्धारमैया को बड़ी राहत, MUDA घोटाले में लोकायुक्त ने दी क्लीन चिट, जानिए पूरा मामला
February 19, 2025 | by Deshvidesh News