Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

कौन हैं IPS ऑफिसर विजय कुमार, मोदी सरकार ने दिल्‍ली बुलाया, दी स्‍पेशल जिम्मेदारी 

January 12, 2025 | by Deshvidesh News

कौन हैं IPS ऑफिसर विजय कुमार, मोदी सरकार ने दिल्‍ली बुलाया, दी स्‍पेशल जिम्मेदारी

आईपीएस अधिकारी विजय कुमार अब दिल्ली में आतंकवादियों और नक्सलियों की कमर तोड़ेंगे. मोदी सरकार ने 1997 बैच के आईपीएस विजय कुमार को दिल्‍ली बुलाया है और स्‍पेशल जिम्‍मेदारी सौंपी है. जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और तेज-तर्रार ऑफिसर पिछले कुछ सालों से कश्‍मीर में आतंकवादी के खिलाफ जंग छेड़े हुए थे. विजय कुमार के रहते हुए ही जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा-370 को हटाया गया और इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था अंडर कंट्रोल रही, जिसे लेकर उनकी काफी तारीफ हुई थी. विजय कुमार अब दिल्‍ली में तैनात किये गए हैं. 

कौन हैं IPS अधिकारी विजय कुमार

  • बिहार के सहरसा जिले के रहनेवाले विजय कुमार ने नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की.  
  • विजय कुमार जम्मू-कश्मीर कैडर के एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में काम किया है.
  • जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर नकेल कसने के में विजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई है. 
  • विजय कुमार कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया था. 
  • विजय कुमार को जल्द ही दिल्ली पुलिस में या फिर गृह मंत्रालय में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

दिल्‍ली में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर आम आदमी पार्टी कई सवाल खड़े कर रही है. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में इसे एक मुद्दा भी बनाया जा रहा है. ऐसे में विजय कुमार को दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त बनाए जाने की खबर है. चुनाव से ठीक पहले विजय कुमार की तैनाती काफी अहम मानी जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्‍हें जल्‍द ही कोई बड़ी जिम्‍मेदारी दी जा सकती है. 

दिल्ली के पुलिस कमिश्‍नर संजय अरोड़ा भी इसी साल रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है कि विजय कुमार को उनकी जगह दिल्‍ली की पूरी कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. विजय कुमार के वर्क स्‍टाइल को देखकर कहा जा सकता है कि दिल्‍ली में उनके आने के बाद कानून-व्‍यवस्‍था और दुरुस्‍त हो जाएगी. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp