Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कौन हैं शुभांशु शुक्ला, जो बनेंगे इंटनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट, कब शुरू होगा मिशन? 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

कौन हैं शुभांशु शुक्ला, जो बनेंगे इंटनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट, कब शुरू होगा मिशन?
  1. शुभांशु शुक्‍ला का जन्‍म 10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ. वह भारतीय अंतरिक्ष यात्री और भारत के ऐतिहासिक गगनयान मिशन के उम्मीदवार हैं. इस मिशन के तहत देश के पहले अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा. 
  2. शुक्‍ला ने 2005 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) से ग्रेजुएशन की उपाधि हासिल की और जून 2006 में इंडियन एयरफोर्स में कमीशंड हुए. 
  3. शुक्ला एक अनुभवी पायलट हैं और उनके पास 2000 से अधिक घंटों तक विमान उड़ाने का अनुभव है. वह अब तक एएन-32, जगुआर, हॉक, मिग-21, मिग-29 और एसयू-30 एमकेआई सहित कई विमानों को उड़ा चुके हैं.
  4. जून 2019 में उन्हें विंग कमांडर के रूप में पदोन्‍नति मिली और उसी साल इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) के जरिये IAF के अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के लिए चुना गया. 
  5. शुभांशु शुक्ला 2021 में गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में अपना बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने के लिए रूस गए. वापसी के बाद भी उन्‍होंने बेंगलुरु में स्थित अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा में अपना प्रशिक्षण जारी रखा. 2024 में उन्हें IAF में ग्रुप कैप्टन के रूप में पदोन्नित दी गई. 
  6. अगस्त 2024 में इसरो ने उन्हें वसंत 2025 के लिए निर्धारित अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए निजी मिशन एक्सिओम मिशन 4 के लिए पायलट घोषित किया था. राकेश शर्मा के अंतरिक्ष में जाने के चार दशक बाद शुभांशु शुक्‍ला दूसरे भारतीय होंगे जो अंतरिक्ष में जाएंगे. 
  7. शुक्ला तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और आर्म्‍ड फोर्सेज में शामिल होने वाले अपने परिवार के पहले व्यक्ति हैं. उनकी शादी कामना शुभा शुक्ला से हुई हैं, जो कि एक डेंटिस्‍ट हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp