कोविड के बाद 3 साल तक बना रह सकता है न्यूरोलॉजिकल, सांस और हार्ट जुड़ी बीमारियों का खतरा : स्टडी
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

कोविड-19 महामारी खत्म हो चुकी है, लेकिन इसका असर अब भी कई लोगों पर बना हुआ है. खासतौर पर वे लोग, जो इस बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे, अभी भी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. दो अलग-अलग अध्ययनों में पाया गया कि कोविड से प्रभावित लोगों को न्यूरोलॉजिकल, सांस संबंधी और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा लंबे समय तक बना रहता है. पहले अध्ययन में, फ्रांस के वैज्ञानिकों ने लगभग 64,000 लोगों के हेल्थ डेटा का विश्लेषण किया, जिन्हें 30 महीने तक ट्रैक किया गया. यह शोध ‘इन्फेक्शियस डिजीज’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ. अध्ययन में पता चला कि कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में किसी भी कारण से मृत्यु दर ज्यादा रही. हर 1 लाख में 5,218 लोगों की मौत हुई.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को गलती से भी नहीं खाने चाहिए मखाने, बड़ी दिक्कत हो सकती है
इन 30 महीनों में, ऐसे लोगों को किसी भी बीमारी के कारण दोबारा अस्पताल में भर्ती होने की संभावना ज्यादा रही. खासकर, उन्हें न्यूरोलॉजिकल, मानसिक, हार्ट और सांस संबंधी समस्याओं का ज्यादा खतरा था.
हालांकि पुरुषों और महिलाओं में अस्पताल में भर्ती होने की संभावना समान थी, लेकिन मानसिक समस्याओं के कारण महिलाओं को ज्यादा भर्ती होना पड़ा. वहीं, 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अंगों से जुड़ी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने का ज्यादा खतरा था.
सबसे जरूरी बात यह रही कि कोविड से प्रभावित लोगों में न्यूरोलॉजिकल और सांस संबंधी बीमारियों, क्रोनिक किडनी फेल्योर और डायबिटीज का खतरा 30 महीने तक बना रहा.
डॉ. चार्ल्स बर्डेट के अनुसार, “अस्पताल में भर्ती होने के 30 महीने बाद भी कोविड-19 के मरीजों को गंभीर हेल्थ रिस्क और मृत्यु का खतरा बना रहा, जो इस बीमारी के दूरगामी प्रभावों को दर्शाता है.”
शोध की प्रमुख लेखिका डॉ. सारा टुबियाना ने कहा, “यह अध्ययन इस बात की पुष्टि करता है कि कोविड-19 का असर केवल शुरुआती संक्रमण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लंबे समय तक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है.”
यह भी पढ़ें: कान में जमी गंदगी को चुटकियों में निकाल देगा ये घरेलू उपाय, कान का मैल आसानी से निकल आएगा बाहर
दूसरा अध्ययन अमेरिका के रश, येल और वाशिंगटन विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने किया. इसमें 3,663 लोगों को तीन साल तक ट्रैक किया गया.
‘द लैंसेट रीजनल हेल्थ’ पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में पाया गया कि लंबे समय तक कोविड से प्रभावित मरीजों की शारीरिक और मानसिक सेहत तीन साल बाद भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई. हालांकि, जिन लोगों ने वैक्सीन ली थी, उनमें स्वास्थ्य सुधार के बेहतर परिणाम देखने को मिले.
लंग कैंसर सिर्फ स्मोकर्स को होता है? लंग कैंसर होने पर मौत निश्चित है? डॉक्टर से जानें इस कैंसर के बारे में पूरी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुडुचेरी में भी एचएमपीवी की दस्तक, 5 साल की बच्ची हुई संक्रमित अस्पताल में हुई भर्ती
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
हिमाचल के बर्फीले पहाड़ों के बीच बने Snow Cave Cafe का Video वायरल, यूजर्स बोले- एक भी दीवार हिली तो बाय-बाय, टाटा, खत्म
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
शरीर की चर्बी कम करने में बेहद फायदेमंद है ये फल, 34 की कमर को पिचकाकर 30 करने में मददगार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News