केक पर गलती से छप गई उर्वशी रौतेला की तस्वीर? किसी और के बर्थडे पर डाकू महाराज एक्ट्रेस की थीम देख हैरान इंटरनेट यूजर्स
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई कि नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर फिल्म डाकू महाराज से उर्वशी रौतेला के सभी सीन हटा दिए हैं. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिली. लेकिन अब कुछ वायरल तस्वीरों ने एक बार फिर एक्ट्रेस को चर्चा में ला दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने हाल ही में अपनी दोस्त इशिका श्रॉफ के लिए एक बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और इन्फ्लुएंसर्स पहुंचे. वहीं ओरी भी इस पार्टी में शिरकत करते हुए नजर आए. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि बर्थडे किसी और का और केक पर तस्वीर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की छपी थी.
तस्वीरों को खुद शर्मिन सहगल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें वह ओरी और अपनी दोस्त इशिका के साथ पोज देती हुई नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की तस्वीरें भी शेयर कीं, जो कि ग्लिटर थीम थी. इसे उर्वशी रौतेला थीम बर्थडे पार्टी नाम दिया गया. इतना ही नहीं केक पर डाकू महाराज एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की तस्वीर भी शेयर की गई. तस्वीरों को देखने के बाद लोग खूब रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि उर्वशी रौतेला की लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज को लेकर एक करीबी सूत्र ने बताया कि लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स ने रिलीज से ठीक पहले फिल्म से एक्ट्रेस के सीन हटा दिए. इस अचानक लिए गए फैसले से एक्ट्रेस के फैंस और शुभचिंतकों में खलबली मच गई है, जो इस कदम से काफी निराश हैं. हाल ही में, नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया कि नंदमुरी बालकृष्ण अभिनीत तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा डाकू महाराज 21 फरवरी से उसके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
जबकि स्ट्रीमिंग ऐलान करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल इस्टाग्राम पेज पर एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार दिखाई दिए. लेकिन इसमें उर्वशी रौतेला का चेहरा गायब नजर आया. जबकि फिल्म में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है और वे इसका सक्रिय प्रचार करती हुई भी नजर आईं थीं. लेकिन अब फैंस ने उनका चेहरा पोस्टर से हटाए जाने पर निराशा जाहिर की है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जल्दी से भारी छूट में खरीदें ये टॉप-रेटेड न्यूट्री ब्लेंडर, घर पर झटपट बन जाएगी स्मूदी, जूस समेत कई चीजें
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Ravidas jayanti 2025: कब मनाई जाएगी रविदास जयंती, जानें इसका इतिहास और महत्व
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
ऑटो ड्राइवर के साथ रोजाना सफर करता है उसका पालतू कुत्ता, दोनों का प्यार देख दिल हार बैठे लोग
February 25, 2025 | by Deshvidesh News