Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कुल्लू में तिनकों की तरह बहने लगी कार, चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद, हिमाचल में अचानक क्यों आया सैलाब! 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

कुल्लू में तिनकों की तरह बहने लगी कार, चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद, हिमाचल में अचानक क्यों आया सैलाब!

हिमाचल में मौसम अजब रंग दिखा रहा है. किन्नौर में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो, तो कुल्लू में कुदरत ने ऐसा रूप दिखाया है कि रोंगटे खड़े हो रहे हैं. कुल्लू से खौफनाक वीडियो सामने आया है. भारी बारिश के कारण भूतनाथ नाले में देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गईं. इतना ही नहीं कुल्लू के ही गांधी नगर में मलबे में कई गाड़ियां दब गई हैं. कुल्लू में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. यह बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश को देखते हुए कुल्लू में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कुल्लू के अलावा शिमला, चंबा, किन्नौर  और लाहौल स्पीति में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इन जिलों में भी स्कूलों को बंद किया गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बारिश का कहर, 4 नैशनल हाइवे ठप

  • मौसम की मार से हिमाचल में में शुक्रवार तक 4 नैशनल हाइवे समेत 444 सड़कें बंद.
  • नैशनल हाइवे ठप होने की वजह से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो पा रही है.
  •  बसों की आवाजाही पर असर, लोग घरों से नहीं निकल पा रह हैं
  • किन्नौर, कुल्लू और शिमला में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं.
  •  खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
  •  शिमला को किन्नौर और अपर शिमला से जोड़ने वाला NH 305 और NH-5 ठप हो गया है.
  • रामपुर, रोहड़ू समेत किन्नौर में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है और सैकड़ों वाहन अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं.
  • मौसम विभाग ने अभी भी आगामी चौबीस घंटे तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना जताई है. इससे हालात और खराब हो सकते हैं. 
  • बारिश की वजह से शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशन हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है और इससे यातायात बाधित हो रहा है.
  • पीडब्ल्यूडी ने भारी मशीनों की तैनाती बर्फ हटाने के लिए की है. लेकिन बारिश की वजह से मुश्किलें पैदा हो रही हैं.

यह तस्वीर गुरुवार की है. बारिश से भीगा-भीगा शिमला

Latest and Breaking News on NDTV

...और यह किन्नौर का सीन है 

हिमाचल के किन्नौर में कुदरत अलग ही रंग दिखा रहा है. भारी बर्फबारी से मौसम कुछ खुशनुमा है. हालांकि रास्ते बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल के साथ उत्तराखंड के गंगोत्री और यमुनोत्री में भी अच्छी बर्फ पड़ी है. 

आनेवाले दिनों में कैसा होगा कुल्लू का मौसम

Latest and Breaking News on NDTV

कुल्लू की बात करें तो 5 मार्च तक यहां मौसम बदला रहेगा. 4 मार्च को भी बारिश का अनुमान है.  मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और हिमपात का अनुमान जाहिर किया था. ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp