कुत्ता ले जा सकते हैं तो बकरी क्यों नहीं… ट्रेन में सीट के पास ही बकरी बांधकर ले जा रहा था शख्स, वायरल Video पर छिड़ी बहस
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया ऐसी जगह है जहां कब, क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाज़ा आपको कभी नहीं होता है. कई बार तो ऐसे वीडियोज भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हम चौंक जाते हैं. अबतक आपने ट्रेन और मेट्रो में लड़ाई, झगड़े या डांस रील के वीडियो तो बहुत देखे होंगे, लेकिन अब जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसे देखकर कोई भी सोचेगा कि वाकई यहां कुछ भी हो सकता है. इस वीडियो के वायरल होने की वजह एक बकरी है.
वीडियो में आप देखेंगे कि एक ट्रेन के कोच में एक शख्स अपनी बकरी के साथ यात्रा कर रहा है. बोगी में खिड़की के पास उसे बांध दिया है और बकड़ी बड़े आराम से वहां खड़ी है. दिलचस्प बात यह है कि कोच में और भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं. आसपास कुछ लोग बड़े आराम से सोते हुए नज़र आ रहे हैं और कुछ लोग बकरी का वीडियो भी बनाते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों ने हैरान कर दिया है क्योंकि जानवरों को ट्रेन में लेकर यात्रा करने के कुछ नियन होते हैं, जैसे जानवरों के फिटनेस, वैक्सीन सर्टिफिकेट जमा करने होते हैं और साथ ही पालतू जानवरों को लेकर फर्स्ट क्लास में यात्रा करने का प्रावधान है.
देखें Video:
बहुत से लोग बकरी को ऐसे ट्रेन में ले जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर arunyaduvanshiup32 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 7.8 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- भारतीय रेलवे बिगनर्स के लिए नहीं है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुत्ता ले जा सकते हैं तो बकरी क्यों नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा- भारतीय रेलवे सिर्फ बिहारियों के लिए है. तीसरे यूजर ने लिखा- बकरी है, डायनासोर नहीं. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से लाया गया भारत, इंटरपोल ने जारी किया था रेड नोटिस
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
मम्मी के साथ दिख रही यह बच्ची है बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस, रह चुकी है शाहरूख सलमान की हीरोइन, पति है सुपरस्टार, क्या आपने पहचाना ?
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
घर पर बनानी है परफेक्ट मूंग दाल की वड़ी तो नोट कर लें ये टिप्स, फिर कभी बाजार ने नहीं खरीदेंगे
February 10, 2025 | by Deshvidesh News