किसने और कितने बजे करवाया था सैफ अली खान को अस्पताल में एडमिट, अटैक के 8 दिन बाद सामने आई डीटेल!
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

16 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसे एक हमलावर ने उनपर चाकू से अटैक किया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. इस दौरान कहा गया कि एक्टर को अस्पताल उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ले गए थे. जबकि कुछ ने कहा कि तैमूर अली खान अपने पापा के साथ अस्पताल पहुंचे थे. इसी मामले में अब सैफ अली खान का बयान सामने आया है, जो कि उन्होंने पुलिस को दिया है. जबकि अस्पताल में एडमिट करवाने का एक फॉर्म भी सामने आया है.
सैफ अली खान ने अटैक के बाद बयान में कही ये बात
पुलिस सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान खान ने अपने बयान में कहा है कि वह और उनकी पत्नी, करीना कपूर खान, 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने नैनी एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं, जो उनके छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की देखभाल करती हैं आवज सुनते ही सैफ और करीना जेह के कमरे में भागे, जहां उन्हें अज्ञात हमलावर दिखा,वारदात के समय सैफ का छोटा बेटा रो रहा था और जब एक्टर ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो अफरा-तफरी मच गई. संघर्ष के दौरान, घुसपैठिए ने खान की पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू से वार किया.
बयान में यह भी बताया गया कि, घायल होने के बावजूद सैफ अली खान ने घुसपैठिए को धक्का देकर दूर धकेल दिया, जबकि घर के कर्मचारी जेह को लेकर भाग गए. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को कमरे में बंद कर दिया.
इससे पहले लीलावती अस्पताल में एडमिट करवाते समय भरे गए फॉर्म को ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने शेयर किया है, जिसमें साफ लिखा गया है कि एक्टर को अस्पताल उनके दोस्त अफसर जैदी लाए थे.
TWIST: Saif Ali Khan brought to Hospital by a friend after stabbing? pic.twitter.com/mY58v7n8iW
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 23, 2025
इससे पहले करीना कपूर ने अपने बयान में उन्होंने बताया था कि जिस वक्त हमलावर के साथ सैफ की हाथापाई हो रही थी, उस वक्त वह अपने छोटे बेटे जहांगीर की जान बचाने के लिए बहन करिश्मा कपूर के घर भाग गई थीं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि आरोपी जहांगीर पर हमला कर सकता है.
गौरतलब है कि सैफ पर हमले को लेकर एक आरोपी पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर है. वहीं कहा जा रहा है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है, जिसके चलते पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हमले में घायल होने के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आए सैफ अली खान, हाथ में दिखी बैंडेज
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली के LG की पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी, अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाएं अभियान
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
सेना दिवस की परेड में पहली बार रोबोट्स भी होंगे शामिल, हरेक की कीमत है 2 करोड़ रुपये
January 14, 2025 | by Deshvidesh News