किउल- जसीडीह रेलखंड पर पटरियों को काटा, ट्रेन को डिरेल करने की थी साजिश; वक्त रहते टला हादसा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों ने ट्रेन को डीरेल करने की बड़ी साजिश रची थी. बदमाशों ने गुरुवार की रात किउल- जसीडीह रेलखंड के दादपुर झाझा के बीच अप लाइन पर बदमाशों ने रेल पटरी को एक इंच तक काट दिया, ताकि ट्रेन डीरेल हो जाए. लेकिन शुक्र इस बात का रहा है कि वक्त रहते पटरी देख ली गई और कोई बड़ी घटना होने से बच गई. इसकी सूजना तुरंत पदाधिकारी को दी गई जिसके बाद ट्रेन की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे करने के आदेश पर चलाया गया.
कटे ट्रैक पर दौड़ती रही ट्रेन
रात भर इसी कटे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन अपनी रफ्तार में दौड़ती रही, गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कटे रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गए. लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर रेलवे ट्रैक को काट डीरेल करने की साजिश किसने रची. सूत्र बताते हैं कि फिलहाल कुंभ मेले को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है.
मामले की जांच जारी
कई आतंकी संगठन स्थानीय आपराधिक गिरोह से मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. हालांकि इसकी अबतक पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं मामले की जानकारी के बाद रेल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गए. वही इस बड़ी साजिश ने जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है. फिलहाल अधिकारी इस जांट में जुटे है कि आखिर किसने पटरी को काट ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की.
RELATED POSTS
View all