कहां मिलते हैं ऐसे दामाद… दूल्हे ने जब दहेज लेने से किया इनकार, लड़की के पापा के चेहरे ने जो बयां किया, 7 करोड़ लोगों ने देखा
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

शादी में दिया और लिया जाने वाला दहेज आज भी हमारे समाज की अहम प्रथाओं का हिस्सा बना हुआ है. जबकि दहजे देना और लेना दोनों ही गलत है. लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं, जो इसके खिलाफ आवाज़ उठाते हैं और दहेज लेने से मना कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा शादी के दौरान लड़की के पिता से मिल रहे दहेज को लेने से इनकार कर देता है. ये वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, इसे खूब व्यूज भी मिल और लोगों से ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है. क्योंकि किसी भी कुरीति का नाश कहीं से तो शुरु होना ही चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा मंडप में बैठा है और पंडित जी पूजा-पाठ कर रहे हैं. इस दौरान जैसे ही दक्षिणा देने की रस्म आती है, तो लड़की के पिता नोटों से भरी एक थाली दूल्हे को देने के लिए आगे बढ़ाते हैं. जिसे देखते ही दूल्हा बड़ी ही सम्मान के साथ उसे लेने से मना कर देता है. उसके हाथ में जो तौलिए होता है, जिसमें वह फल, फूल और बाकी चीजें लिए होता है, उसे भी मोड़ लेता है. दुल्हन के घरवालों के बार-बार समझाने पर भी वो नहीं मानता. आखिर में वह 5 लाख की नोटों से सजी थाली में से सिर्फ 1 रुपये का सिक्का निकालता है और कहता है कि बस हो गया. शादी में आए बाकी लोग यह देखकर खुशी से तालियां बजाने लगते हैं और दूल्हे की तारीफ भी करते हैं. इस दौरान लड़की के पिता का चेहरा गर्व और खुशी से भर उठता है. वो भावुक हो जाते हैं.
इस रील को इंस्टाग्राम पर @shalukirar2021 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बेटी के बाप के चेहरे की ख़ुशी देखो, कहां मिलते हैं ऐसे दामाद. इस वीडियो को अबतक 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर लड़के की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे ही लोग समाज में मिसाल बनते हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा दामाद भगवान सबको दे हर लड़की के बाप के चेहरे पर ऐसी ही खुशी दिखनी चाहिए ये होता है असली मर्द. दूसरे ने लिखा- आज देख लिया कोई तो है बिना दहेज वाला. तीसरे ने लिखा- शादी मे यही रस्म सबसे खराब है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Election 2025: क्या कांग्रेस दिल्ली की मुस्लिम बहुल 7 सीटों पर कर सकती है खेला?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई पुलिस भर्ती परीक्षा में ‘मुन्ना भाई’ के स्टाइल में चीटिंग कर रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
सामना में एक बार फिर की गई सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना रहे कड़ा रुख
February 26, 2025 | by Deshvidesh News