कश्मीर के सोनमर्ग में PM मोदी ने किया Z टनल का उद्घाटन, बोले- यह मोदी है, वादा करता है तो निभाता है
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

पीएम मोदी ने सोमवार को कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. बता दें कि इस सुरंग के बनने के बाद लद्दाख आना-जाना लोगों के लिए पहले से आसान हो जाएगा. साथ ही भारतीय सेना के लिए भी ये सुरंग बेहद फायदेमंद होगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, “जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम किया. अपने जीवन को भी संकट में डालकर काम किया. उन्होंने अपनी जान गवाई लेकिन हम अपने संकल्प पर अठिग रहे, मेरे श्रमिक साथी अठिग रहे. किसी ने भी घर वापस जाने के लिए नहीं कहा. मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौती को पार करते हुए इस काम को पूरा किया है और जिन 7 साथियों को हमने खोया है, मैं आज उनका पूर्ण समर्पण करता हूं”.
‘जम्मू-कश्मीर में अब उत्सव का माहौल है’ : सोनमर्ग से PM मोदी #PMModi pic.twitter.com/l9VZAyxmjN
— NDTV India (@ndtvindia) January 13, 2025
पीएम मोदी ने कश्मीर में बिताए पुराने दिनों को भी किया याद
पीएम मोदी ने कहा, “ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियों को देखकर दिल खुश हो जाता है. दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर यहां कि कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी और जैसा अभी मुख्यमंत्री जी ने बताया कि मेरा कितने लंबे कालखंड से आप सबसे नाता रहा है और यहां आता हूं तो बरसो पहले के दिन याद आ जाते हैं और जब मैं बीजेपी के संगठन के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तब अक्सर यहां आना होता था”.

हम यहां घंटों-घंटों पैदल सफर करते थे
उन्होंने कहा, “इस एरिया में मैंने काफी समय बिताया है. सोनमर्ग हो, गुलमर्ग हो, गांदरबल में, बारामुल्ला… सब जगह हम घंटों-घंटो कई-कई किलोमीटर पैदल सफर किया करते थे और तब भी बहुत बर्फबारी हुआ करती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी ऐसी है कि ठंडक का एहसास नहीं होता था. आज का दिन बहुत ही खास है. आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है. आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हुआ है. करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं. आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है. यह समय उत्तरायण, पोंगल जैसे कई त्योहारों का है. मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं. साल का यह समय वादियों में चिल्लई कला का होता है. 40 दिनों के इस मौसम का आप डट कर मुकाबला करते हैं और इसका एक और पक्ष है – ये मौसम सोनमर्ग जैसे टूरिस्ट प्लेस के लिए, देशभर से सैलानी के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. कश्मीर की वादियों में आकर वो लोग आपकी महमाननवाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं. साथियों आज मैं बड़ी सौगात लेकर एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं”.

जम्मू रेल डिविजन के शिलान्यास का मिला था मौका
पीएम मोदी ने आगे कहा, “कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में रेल डिविजन का शिलान्यास करने का मौका मिला था. आज मुझे सोनमर्ग टनल, देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है. जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है और आप पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है. हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं. मैं जब सोनमर्ग टनल की बात कर रहा था तो इससे सोनमर्ग के साथ-साथ करगिल और लेह के लोगों की जिंदगी भी बहुत आसान होगी. अब बर्फबारी के कारण या फिर बारिश के मौसम में लैंड स्लाइड से रास्ते बंद होने की परेशानी होती थी, वो कम होगी. केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था. मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है. और मेरा हमेशा मंत्र रहा है, जिसका प्रारंभ हम करेंगे, उसका उद्धाटन भी हम करेंगे”.
सर्दियों में भी सोनमर्ग की कनेक्टिविटी बनी रहेगी
उन्होंने कहा, “इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी. इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं. आने वाले दिनों में रोड और रेल कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं. इसके साथ ही एक बहुत बड़े कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट के भी काम चल रहे हैं. अब कश्मीर रेल से भी जुड़ने वाला है और इसे लेकर भी यहां खुशी का माहौल है. ये जो रेल कश्मीर तक आने लगी है, अस्पताल बन रहे हैं यही तो नया जम्मू-कश्मीर है. मैं आप सभी को इस टनल के लिए और डेवल्पमेंट के इस नए दौर के लिए भी तहे दिल से बधाई देता हूं.”

तरक्की की नई बुलंदी की ओर बढ़ रहा है भारत
पीएम मोदी बोले, “आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ रहा है. हर देशवासी 2047 भारत को डेवलप नेशन बनाने में जुटा है. ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी हिस्सा तरक्की से पीछे न छूटे. इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ दिन रात काम कर रही है.”
देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिले पक्के घर
जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्के घर मिले हैं. आने वाले वक्त में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं. आज भारत में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है. इसका जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बहुत फायदा हुआ है. नौजवानों की पढ़ाई के लिए नए आआईटी, आईआईएम, एम्स, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निकल कॉलेज लगातार बनते जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में भी बीते 10 साल में एक से बढ़कर एक एजुकेशन इंस्टीट्यूशन बनें है. इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के हमारे नौजवानों को हुआ है. आज जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक रोड, टनल और ब्रिज बनाए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर अब टनल का, ऊंचे-ऊंचे रोड का और रोपवे का हब बनता जा रहा है.
कश्मीर में बन रही है दुनिया की सबसे ऊंची टनल
दुनिका की सबसे ऊंची टनल यहां बन रही हैं, केबल ब्रिज यहां बन रहे हैं. दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन यहां बन रही है. हमारे चेनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देखकर पूरी दुनिया हैरत में है. अभी पिछले ही हफ्ते इस ब्रिज पर पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल पूरा हुआ है. कश्मीर की रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने वाले ब्रिज और टनल के प्रोजेक्ट, श्रंकराचार्य मंदिर, शिवखोड़ी, कटरा से दिल्ली का एक्सप्रेस वे आज जम्मू-कश्मीर में रोड कनेक्टिविटी से जुड़े 42 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इनमें से चार नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अक्षय कुमार की फिल्म के लिए सारा अली खान ने त्यागा फोन, मोबाइल से दूर करती थीं ये काम
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
गोविंदा और चंकी पांडे नहीं बॉलीवुड के ये दो सबसे महंगे एक्टर होते आंखें फिल्म के बुन्नू-मुन्नू, सिर्फ इस वजह से नहीं बन पाई बात
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
10 दिनों तक सुबह खाली पेट पी लें इन 3 सब्जियों का जूस, सेहत को होंगे ऐसे फायदे सोच भी नहीं सकते आप
February 17, 2025 | by Deshvidesh News