करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ ने दोबारा रचाई शादी, हसबैंड संग शेयर की तस्वीरें
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा हमेशा पर्सनल लाइफ को लेकर छाए रहे हैं. करण ने पहली शादी देविका मेहरा से रचाई थी. देविका से अलग होने के बाद करण ने निधि सेठ से दूसरी शादी रचाई थी. करण की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए. करण की एक्स वाइफ निधि सेठ ने अब दूसरी शादी कर ली है. निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं. निधि की शादी की फोटोज देखकर हर कोई चौंक गया है. करण से अलग होने के बाद निधि अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. उनकी लाइफ में दोबारा प्यार आया है और उन्होंने इसे अपना लिया है. निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में निधि बहुत ही प्यारी लग रही हैं.
निधि ने शेयर किया पोस्ट
निधि ने बेंगलुरु में एक मंदिर में दूसरी शादी रचाई है. सिंपल लुक में निधि बहुत प्यारी लग रही हैं. निधि ने शादी में पिंक कलर की बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड ज्वैलरी पहनी है. वहीं निधि के हसबैंड ने ब्लू कलर का फ्लोरल कुर्ता पजामा पहना है. निधि ने पोस्ट में लिखा- तुमने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं है, बल्कि एक खूबसूरत जर्नी है. हमारी शादी में हमेशा ‘हम’ का महत्व ‘मैं’ से ज्यादा होता है. तुम्हारी लॉयलिटी और केयर मुझे फ्री महसूस कराती है, और मुझे भरोसा है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जाएगा.
इस अंदाज में किया प्यार का इजहार
निधि ने आगे लिखा- पिछले दो सालों से तुमने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हो. मैं तुम्हारे सपोर्ट, काइंडनेस और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं. मेरा सहारा बनने के लिए, मुझे “हां” कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. आई लव यू एस.के.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘गोल्ड कार्ड’ वीजा… जिसके जरिए अमीरों की अमेरिका में होगी एंट्री, इसके पीछे क्या है ट्रंप की मंशा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
गोवा नहीं ये हैं इंडिया का सबसे खूबसूरत Sea Beach, हर मामले में है बेहतर, खूबसूरती ऐसी कि नहीं हटेंगी निगाहें
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
90s की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने नए-नवेले एक्टर शाहरुख खान को बना दिया सुपरस्टार, बजट से 7 गुना कर डाली थी कमाई
January 13, 2025 | by Deshvidesh News