Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

करणवीर मेहरा की उम्र का रजत दलाल ने उड़ाया मजाक, बताया बिग बॉस 18 विनर को किसने किया सपोर्ट  

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

करणवीर मेहरा की उम्र का रजत दलाल ने उड़ाया मजाक, बताया बिग बॉस 18 विनर को किसने किया सपोर्ट 

बिग बॉस 18 के फिनाले के दो हफ्ते के बाद रजत दलाल ने करणवीर मेहरा के सीजन विनर बनने पर रिएक्शन दिया है. हाल ही में करण वीर के बाद शो के सेकंड रनरअप रजत दवाव एल्विश यादव के फोड़कास्ट में नजर आए. जहां उन्होंने फैंस का सपोर्ट होते हुए भी बिग बॉस 18 का खिताब ना जीत पाने पर अपनी निराशा बयां की. इतना ही नहीं खुद एल्विश यादव ने भी अपने फैंस से रजत दलाल को सपोर्ट करने करने को कहा था. बावजूद इसके करण वीर मेहरा अपने नाम ट्रॉफी कर गए, जिस पर अब रजत दलाल का रिएक्शन सामने आया है. इतना ही नहीं उन्होंने बिग बॉस 18 के विनर का भी मजाक उड़ाया है. 

एल्विश यादव वीडियो में रजत दलाल से पूछते हैं कि जब मुनव्वर फारुकी, एमसी स्टेन जैसे दिग्गज विवियन डीसेना का समर्थन कर रहे थे और एल्विश यादव आर्मी रजत दलाल को सपोर्ट कर रही थी, तब करणवीर मेहरा कैसे जीत गए? इस पर रजत कहते हैं, वह सॉफ्टवेयर था जो करण वीर मेहरा को सपोर्ट कर रहा था. वो आदमी इतना बुड्ढा है ना. इसकी उम्र और ओटीपी दोनों बराबर हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है. जबकि दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना थे. वहीं तीसरे पायदान पर रजत दलाल, चौथे पर अविनाश मिश्रा और पांचवे नंबर पर चुम दरंग थी. जबकि ईशा सिंह टॉप 5 की रेस से बाहर हो गई थीं. 

इसके बाद जहां चुम दरंग और शिल्पा शिरोड़कर को करणवीर मेहरा की जीत पर खुशी थी तो वहीं बिग बॉस 18 के घर से बाहर निकलने के बाद करण वीर मेहरा ने अपनी दोस्त आशिता धवन के लिए स्टैंड लिया क्योंकि उन्हें कथित तौर पर रजत दलाल के फैंस से अपमानजनक मैसेज मिले थे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp