करणवीर मेहरा की उम्र का रजत दलाल ने उड़ाया मजाक, बताया बिग बॉस 18 विनर को किसने किया सपोर्ट
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 के फिनाले के दो हफ्ते के बाद रजत दलाल ने करणवीर मेहरा के सीजन विनर बनने पर रिएक्शन दिया है. हाल ही में करण वीर के बाद शो के सेकंड रनरअप रजत दवाव एल्विश यादव के फोड़कास्ट में नजर आए. जहां उन्होंने फैंस का सपोर्ट होते हुए भी बिग बॉस 18 का खिताब ना जीत पाने पर अपनी निराशा बयां की. इतना ही नहीं खुद एल्विश यादव ने भी अपने फैंस से रजत दलाल को सपोर्ट करने करने को कहा था. बावजूद इसके करण वीर मेहरा अपने नाम ट्रॉफी कर गए, जिस पर अब रजत दलाल का रिएक्शन सामने आया है. इतना ही नहीं उन्होंने बिग बॉस 18 के विनर का भी मजाक उड़ाया है.
एल्विश यादव वीडियो में रजत दलाल से पूछते हैं कि जब मुनव्वर फारुकी, एमसी स्टेन जैसे दिग्गज विवियन डीसेना का समर्थन कर रहे थे और एल्विश यादव आर्मी रजत दलाल को सपोर्ट कर रही थी, तब करणवीर मेहरा कैसे जीत गए? इस पर रजत कहते हैं, वह सॉफ्टवेयर था जो करण वीर मेहरा को सपोर्ट कर रहा था. वो आदमी इतना बुड्ढा है ना. इसकी उम्र और ओटीपी दोनों बराबर हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है. जबकि दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना थे. वहीं तीसरे पायदान पर रजत दलाल, चौथे पर अविनाश मिश्रा और पांचवे नंबर पर चुम दरंग थी. जबकि ईशा सिंह टॉप 5 की रेस से बाहर हो गई थीं.
इसके बाद जहां चुम दरंग और शिल्पा शिरोड़कर को करणवीर मेहरा की जीत पर खुशी थी तो वहीं बिग बॉस 18 के घर से बाहर निकलने के बाद करण वीर मेहरा ने अपनी दोस्त आशिता धवन के लिए स्टैंड लिया क्योंकि उन्हें कथित तौर पर रजत दलाल के फैंस से अपमानजनक मैसेज मिले थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Nashik Kumbh Mela 2027: प्रयागराज के बाद अब नासिक कुंभ की बारी, तैयारियां अभी से शुरू; जानें कब लगेगा मेला
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
पुलवामा हमले के छह साल; पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
पराठे और पानी के यूपीआई पेमेंट ने… सैफ मामले में आरोपी तक पुलिस कुछ यूं पहुंची, पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी इनसाइड स्टोरी
January 20, 2025 | by Deshvidesh News