करणवीर को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद होना पड़ रहा है ट्रोल, शेयर किया पोस्ट तो भड़क गए रजत दलाल, बोले- इधर का कोई बुरा…
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद से करणवीर मेहरा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जहां शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ने उन्हें खिताब के काबिल नहीं समझ रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें हेटफुल कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है. इसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए किया है. लेकिन उनका किया गया पोस्ट बिग बॉस 18 के सेकंड रनरअप रजत दलाल को खास पसंद नहीं आया है, जिसके चलते उन्होंने एक्टर को वॉर्निंग देते हुए वीडियो शेयर किया है.
दरअसल, करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “ये उन सभी ट्रोल्स के लिए है जो बेवकूफों की तरह लगातार बॉडी शेमिंग करते रहते हैं. ये दलाल गिरोह जो खुद को सेना कहते हैं. तुम लोगों ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी हैं. तुमने मुझे और मेरे परिवार को बहुत बदनाम किया है. अब तुम मेरी पुरानी पोस्ट पर जाकर नफरत भरे कमेंट कर रहे हो.”

Add image caption here
आगे उन्होंने लिखा, जिनके पीछे तुम जैसे लोग है उनका जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं हो सकता. तुम फैन नही गुंडे हो. खरीदे हुए पालतू हो जिनकी कोई सोशल स्टैंडिंग नही है. बस दूसरो को नीचा दिखाके अपने बंदे को ऊंचा उठाना आता है तुमको. तुम सारे समीकरण करते रह गए बाकी सब करण कहते रह गए.
अब इस स्टोरी पर रजत दलाल ने भी रिएक्शन दिया है. एक वीडियो में वह कहते हैं, बेहतरी इस चीज में रहेगी कि आप अपने परिवार पे ध्यान दो. मेरे समीकरण को छोड़ दो. आगे वह कहते हैं कि अगर करणवीर को कोई दिक्कत है तो वह उनका नाम डायरेक्ट ले सकते हैं. ना कि सरनेम को इस मामले में डाल सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सख्त वॉर्निंग देते हुए कहा, इधर का कोई बुरा मान गया तो आपको दिक्कत हो सकती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
4-5 नहीं जब अजय देवगन ने लगातार दी 8 फ्लॉप, लोगों को लगा खत्म हो गया उनका करियर, फिर इस फिल्म ने बदली एक्टर की किस्मत
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख अटकी लोगों की सांसें
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ से लौट कर बर्तन मांजती दिखी कत्थई आंखों वाली मोनालिसा, बताया घर में रह कर क्या करना है पसंद
January 27, 2025 | by Deshvidesh News