Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कपूर खानदान की खूबसूरत बेटी, जो कभी पर्दे पर नहीं आई, शम्मी कपूर की नातिन को देख आप भी कहेंगे- करीना-करिश्मा से नहीं है कम, इस क्षेत्र में बनाया करियर 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

कपूर खानदान की खूबसूरत बेटी, जो कभी पर्दे पर नहीं आई, शम्मी कपूर की नातिन को देख आप भी कहेंगे- करीना-करिश्मा से नहीं है कम, इस क्षेत्र में बनाया करियर

कपूर खानदान की सिर्फ दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. वहीं, कपूर खानदान की सभी लड़कियां अलग-अलग प्रोफाइल में काम कर रही हैं. बात करेंगे गुजरे जमाने के शानदार एक्टर रह चुके शम्मी कपूर की नातिन पूजा देसाई की. पूजा ने फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे पर नहीं बल्कि पर्दे के पीछे अलग अपना करियर बनाया है और खूबसूरती में वह किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में पृथ्वीराज से शुरू हुई कपूर फैमिली की विरासत को फिलहाल रणबीर कपूर संभाल रहे हैं. वहीं, महिलाओं में करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं. वहीं, पूजा देसाई क्या करती हैं आइए जानते हैं.
 

क्या करती हैं पूजा देसाई?
शम्मी कपूर ने दो शादियां की थी, लेकिन पूजा देसाई नाना शम्मी कपूर और नानी गीता बाली से हुई कंचन देसाई की बेटी हैं. शम्मी कपूर ने दूसरी शादी नीला कपूर से की थी. बात करें तो पूजा देसाई की तो लाइमलाइट से दूर पूजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. पूजा के इंस्टा बायो के मुताबिक वह एक राइटर और फिल्ममेकर हैं. पूजा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और अपने काम की झलक दिखलाती रहती हैं.

फैमिली फंक्शन में आगे रहती हैं पूजा देसाई
पूजा अपने परनाना पृथ्वीराज कपूर के थिएटर से भी एक तस्वीर शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह नीले रंग के कुर्ते में नजर आई थीं. इस तस्वीर में उनके साथ उनकी स्टार कजिन करिश्मा कपूर भी दिख रही  हैं. पूजा अकसर फैमिली फंक्शन में सबसे आगे रहती हैं और कपूर फैमिली में होने वाले हर फंक्शन में नजर आती हैं. पूजा को 2023 में कपूर फैमिली में हुए क्रिसमस सेलिब्रेशन पर कपूर फैमिली पिक्चर में भी देखा गया था. इस तस्वीर में कपूर खानदान की चार पीढ़ियां नजर आ रही हैं. पूजा के काम के बारे में अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई हैं.  

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp