ऑस्कर विनर एक्टर जीन हैकमैन की मौत से चौंक गया हॉलीवुड, साथ में पत्नी भी मिली मृत
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके लीजेंडरी एक्टर जीन हैकमैन की मौत हो गई है. एक्टर अपनी पत्नी बेटसी अराकावा के साथ अमेरिका के न्यू मैक्सिको के सांते फे इलाके में अपने घर में ही मृत पाए गए. हैकमैन 95 साल के थे और उनकी पत्नी की उम्र 63 साल थी. दंपत्ति के साथ उनका पालतू कुत्ता भी घर के अंदर मरा पाया गया. सांता फे की पुलिस और प्रशासन ने एक्टर और उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में किसी साजिश या हमले की संभावना नहीं लग रही है. आगे की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इस स्टार कपल की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन हॉलीवुड इस घटना से हैरान रह गया है.
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
जीन हैकमैन हॉलीवुड के जाने माने स्टार थे. 1930 में जन्मे हैकमैन ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्होने अपनी फिल्म द फ्रेंच कनेक्शन में जिमी “पोपी” डॉयल की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता था. इसके अलावा उनकी फिल्म अनफॉरगिवेन में लिटिल बिल डैगेट की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर दिया गया था. इन बड़ी फिल्मों के अलावा हैकमैन ने फर्स्ट टू फ्लाइट, सुपरमैन, राइट, द स्पिल्ट, आई नेवर सेंग फॉर माय फादर, प्राइम कट, टारगेट, पावर, नो वे आउट और द फर्म जैसी शानदार फिल्मों में भी काम किया था. पिछले कुछ सालों से हैकमैन फिल्म इंडस्ट्री से दूर थे और न्यू मैक्सिको में शांत जिंदगी बिता रहे थे.
2004 में लिया था संन्यास
हैकमैन की पहली पत्नी का नाम फेय माल्टीज़ था. हैकमैन की पहली शादी करीब तीस साल तक चली और उनके तीन बच्चे थे. उनकी पहली पत्नी का नाम फेय माल्टीज़ था. माल्टीज से तलाक के बाद हैकमैन ने 1991 में अराकावा से दूसरी शादी की थी. अराकावा अमेरिका की जानी मानी क्लासिकल पियानोवादक थी. 2004 के बाद हैकमैन ने इंडस्ट्री से संन्यास लिया और पत्नी के साथ रह रहे थे. वो खाली वक्त में किताबें लिख रहे थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूपी में रफ्तार का कहर: रोडवेज बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत, 6 अन्य घायल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
‘वो खुद सबसे बड़ी छपरी’, होली पर फराह खान के बयान को सुन भड़का बिग बॉस 18 का ये कंटेस्टेंट
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
Mauni amavasya 2025 : मौनी अमावस्या के दिन करें इन मंत्रों का जाप और उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
January 29, 2025 | by Deshvidesh News