ऐसा दिखता है सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे सितारे
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह चाकू से हमला हुआ. जिसके बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सैफ अली खान की तबीयत ठीक है. इस पूरा मामले में मुंबई पुलिस के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं अब सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस ने उसकी फोटो जारी की है. हमलावर की यह तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. तस्वीर में वह सीढ़ियों के उतरता हुआ दिखाई दे रहा है.
साथ ही हमलावर ने अपने कंधे पर बैग टांगा हुआ है. सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के हमलावर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. गौरतलब है कि हमलावर ने देर रात मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरी के इरादे से चाकू से हमला किया. मुंबई पुलिस के अनुसार हमलावर को बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर देखा गया है. फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है. इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस के डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है. वह चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ. हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा.

आपको बता दें कि सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल में कई फिल्मी सितारे पहुंचे हैं,जिसमें सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, मलाइका अरोड़ा सहित अन्य सितारों के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 वार किए थे. जिसमें उनके हाथ, कमर, गर्दन और पैर में भी गंभीर चोटें आईं. बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा धंस गया था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर में मौजूद 3 लोगों से पूछताछ और हिरासत में लिया. इनमें हमले में घायल हुई हाउसकीपर भी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
“भारत के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन…”: भारत को 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग रोकने पर ट्रंप
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली पर हुआ हमला तो आया स्वरा भास्कर का रिएक्शन, लिखा- सैफ अली खान पर हुआ हमला बेहद…
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
EXCLUSIVE: दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच, दिल्ली में CJI संजीव खन्ना ने थामा बल्ला; NDTV से की खास बातचीत
February 23, 2025 | by Deshvidesh News