Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक कौन, जो कर रहे हैं सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच 

January 16, 2025 | by Deshvidesh News

एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक कौन, जो कर रहे हैं सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच

एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर घर में घुसकर हुए हमले से हर कोई हैरान है. सबके मन में यही सवाल है कि इतनी हाई सिक्योरिटी में मौजूद शख्स के घर में घुसकर कैसे कोई हमला कर सकता है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और इस टीम को लीड कर रहे हैं दया नायक. दया नायक मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी होने के साथ-साथ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी हैं. दया नायक ने इस मामले की जांच संभाल ली है. उन्हें गुरुवार को सैफ अली खान के बाहर भी देखा गया है. माना जा रहा है कि इस मामले से जुड़ी जांच के लिए यहां आए थे. 

सैफ पर अटैक की जांच में जुटे सुपर कॉप दया नायक

सैफ पर अटैक की जांच में जुटे ‘सुपर कॉप’ दया नायक

कौन हैं दया नायक

अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए सुर्खियां बटोरने वाले दया नायक को मुंबई पुलिस ने पिछले साल ही प्रमोशन दिया है. साल 1995 बैच के पुलिसकर्मी नायक को मुठभेड़ों में कई अपराधियों को मार गिराने के लिए जाना जाता है. वह तीन साल तक महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. उन्हें 1996 में जुहू पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया था. तब से, नायक ने शहर के कुछ सबसे कुख्यात अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दया नायक मुंबई पुलिस चर्चित अधिकारी प्रदीप शर्मा के साथ काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दया नायक ने मुठभेड़ों में 80 से अधिक अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं. दया फिलहाल में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच में अपनी सेवा दे रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :  सैफ पर हमला करने वाला स्टाफ मेंबर की मदद से घर में घुसा- सूत्र

सैफ पर कैसे हुआ हमला

मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की गई. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.  

Latest and Breaking News on NDTV

सैफ अली खान की क्या हालत

मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर की मदद से ही घर में दाखिल हुआ था. पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया. एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है. पॉलिसिंग के काम में लगे मजदूरों से भी इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : सैफ अली खान पर अटैक के बाद बेचैन दिखीं करीना कपूर, अब तक सामने आए ये पांच बड़े अपडेट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp