एक हाथ में डमरू और दूसरे में त्रिशूल, कनप्पा से अक्षय कुमार की भोले बाबा की पहली झलक रिलीज
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आने को तैयार है. इसी बीच एक्टर ने अपनी मचअवेटेड फिल्म कन्नप्पा की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कर दी है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ही चर्चा हो रही है. पोस्टर में खिलाड़ी कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके एक हाथ में डबरू और दूसरे हाथ में त्रिशूल देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर फैंस भी फिल्म देखने का एक्साइटमेंट कमेंट सेक्शन में शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
कन्नप्पा की सामने आया पोस्टर और रिलीज डेट
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, #कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए. इस महाकाव्य कथा को जीवंत करने का गौरव प्राप्त हुआ है. भगवान शिव हमें इस दिव्य यात्रा पर मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय! इसके साथ हैशटैग भगवान शिव ॐ और हर हर महादेव ॐ एक्टर ने जोड़ा है.
इस पोस्टर को शेयर करने के बाद लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, सब का होगा बेड़ा पार ,अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार हर हर महादेव. दूसरे यूजर ने लिखा, रियल हीरो अक्षय कुमार. तीसरे यूजर ने लिखा, एक्साइटमेंट है सर इस मूवी की. चौथे यूजर ने लिखा, 2025 बहुत अच्छा जाए आपके लिए. महादेव का आशीर्वाद आपके लिए.
गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में सनी देओल की जाट इसी महीने में रिलीज होने की खबरे हैं, जिसके चलते अगर इन दो फिल्मों का क्लैश होगा तो बॉक्स ऑफिस पर कौन जीतेगा. यह देखने लायक होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Gardening tips : नवंबर के महीने में गमले में ऐसे उगाएं मेथी, बहुत आसान है प्रोसेस
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
क्या ट्रैवल के दौरान आपको भी होती है साबुन लेकर जाने में समस्या, तो इस वायरल हैक में है इसका समाधान
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ के जरिए IPS अफ़सरों को सीएम योगी दिला रह हैं ये खास ट्रेनिंग
January 18, 2025 | by Deshvidesh News