एक-दो नहीं, 40 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी सिनेमा में एक्टिव है यह बच्चा, दो बार कर चुका है शादी, आपने पहचाना ?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ने बतौर चाइल्ड स्टार के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं, बड़े होकर जब उन्हें बतौर एक्टर काम करने का मौका मिला, तो ज्यादा कामयाबी हाथ नहीं लगी. फोटो में क्यूट दिख रहा है ये बच्चा फिल्म करियर में लगातार कई फ्लॉप फिल्में दे चुका है. यह बच्चा मिस्टर इंडिया, चालबाज और इंसानियत जैसी फिल्में में बतौर चाइल्ड स्टार नजर आ चुका है. ये एक्टर एक नहीं बल्कि दो बार शादी कर चुका है. इस एक्टर ने तीन साल के अंतराल में दो शादियां रचाई है. फिल्म मिस्टर इंडिया में अपना चार्म दिखा चुके इस बच्चे ने साल 1999 में बतौर एक्टर काम करना शुरू किया था. आज यह कहां हैं और क्या करता है? यहां जानें.
कौन है ये एक्टर?
यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि 1999 में फिल्म मस्त से बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले आफताब शिवदसानी हैं. आफताब का जन्म 25 जून 1978 को मुंबई में हुआ था. आफताब बचपन से ही फिल्मों में काम कर रहे हैं. अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म मिस्टर इंडिया में वह 9 साल के थे. फिल्म शहंशाह में वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल कर चुके हैं. आफताब की बहुत ही कम फिल्में चली हैं. अगर कोई फिल्म चली भी है तो उसमें एक्टर कई स्टार्स संग नजर आ रहे हैं, जैसे कि विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘मस्ती’ और अक्षय खन्ना के साथ फिल्म हंगामा शामिल हैं. आफताब के नाम 40 फ्लॉप फिल्में हैं. आफताब की फिल्म कसूर (2001), फुटपाथ (2003), हंगामा (2003) के गाने आज भी हिट हैं.
एक्टर की नेटवर्थ
आफताब ने साल 2014 में निन दुसांज से शादी और फिर साल 2017 में इन्हीं से दोबारा शादी की. फिल्मों में आफताब का भले ही सिक्का ना चला हो, लेकिन एक्टर की संपत्ति जान हैरत में पड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आफताब की कुल संपत्ति 51 करोड़ रुपये है. आफताब का मुंबई में खुद का एक अपार्टमेंट भी है. आफताब को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. आफताब को पिछली बार कन्नड़ फिल्म कोटिगब्बा में देखा गया था. अब आफताब की झोली में मस्ती 4 है, जिसमें वह एक बार फिर विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख के साथ फन करते नजर आ सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रीनिंग की पुरानी तस्वीर वायरल, भाई राज कपूर-शशि कपूर के साथ खड़ी बच्ची रह चुकी है टॉप एक्ट्रेस
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
कुत्ता ले जा सकते हैं तो बकरी क्यों नहीं… ट्रेन में सीट के पास ही बकरी बांधकर ले जा रहा था शख्स, वायरल Video पर छिड़ी बहस
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
उर्वशी रौतेला बैठी थी साथ में 64 की उम्र में साउथ सुपरस्टार करने लगा ऐसी हरकत देखकर कहेंगे ‘ये तो बच्चा है जी’
January 13, 2025 | by Deshvidesh News