एक दो नहीं इस लड़के ने दी 180 फ्लॉप फिल्म, फिर भी हुई सुपरस्टार श्रीदेवी से शादी, बाद में कमाया ऐसा नाम बना गॉड ऑफ बॉलीवुड…पहचाना क्या?
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

सिनेमा की दुनिया में स्टार बनना सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि ये फैन फॉलोइंग से भी मापा जाता है. यही वजह है कि लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद कुछ एक्टर्स अब भी बड़े स्टार्स की कैटगरी में गिने जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक स्टार की बात कर रहे हैं. वे कभी सुपरस्टार कहे जाते थे. उन्होंने अपने करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिनमें से 33 लगातार फ्लाप रहीं. बावजूद इसके उनका जबरदस्त फैन बेस उन्हें स्टार की गिनती में लाकर खड़ा करता है.
करियर में दी 180 फिल्में फ्लॉप
80-90 के दशक के ये सुपरस्टार हैं मिथुन चक्रवर्ती. मिथुन के 40 साल से अधिक के करियर में उन्होंने 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं. अपने करियर के दौरान लगभग 300 फिल्मों में उन्होंने काम किया. लीड रोल में उनकी आखिरी सोलो हिट थी 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘चंडाल’. इसके बाद वह गुरु और गोलमाल 3 जैसी कुछ फिल्मों में साइड रोल में दिखे, जो सफल रही. इन्हें छोड़ 1998 के बाद उनकी सभी फिल्में असफल रहीं.
मिथुन के बाद दूसरा कौन?
फ्लॉप फिल्म देने के इस रिकॉर्ड में मिथुन के आस-पास दूसरा कोई सितारा नहीं. अन्य एक्टर्स की बात करें तो गोविंदा के करियर में 76 फ्लॉप फिल्में हैं, जबकि अक्षय कुमार के पास 60 हैं. अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, सनी देओल और संजय दत्त 50 से अधिक फ्लॉप फिल्में देने वाले एक्टिव एक्टर्स हैं.
33 फ्लॉप फिल्म लगातार
1998 में चंडाल की रिलीज के बाद, मिथुन चक्रवर्ती का खराब फॉर्म शुरू हो गया. अगले नौ सालों में उन्होंने 33 फिल्मों में अभिनय किया और सभी बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. इसमें हिटलर, यमराज, गंगा की कसम, बिल्ला नंबर 786, अग्निपुत्र, चालबाज, एलान और चिंगारी शामिल हैं. दरअसल, इन 33 फिल्मों में से किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया. आखिरकार मणिरत्नम की गुरु के रूप में मिथुन के हाथ एक हिट फिल्म लगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आर माधवन लीड रोल में थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये हैं 1000 में मिलने वाले टॉप 10 Bluetooth Headphones, तुरंत कर दें ऑर्डर
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
कोलकाता : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से मचा हड़कंप? आत्महत्या या साजिश… जांच में जुटी पुलिस
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर आज होंगे रवाना, मैक्रों और ट्रंप से करेंगे मुलाकात
February 10, 2025 | by Deshvidesh News