एक चुटकी सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये पाउडर, कब्ज की समस्या से झट से मिलेगा आराम
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

Saunf Jeera Ajwain Powder For Constipation: कब्ज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. दरअसल ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें मल त्याग में परेशानी होती है. कब्ज के कारण पाचन क्रिया बिगड़ जाता है. इसके अलावा सिरदर्द होना, गैस बनना, पेट में गैस बनना, भूख कम होना, कमजोरी महसूस होना और जी-मिचलाना आदि समस्याएं नजर आ सकती हैं. कब्ज होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे पानी की कमी यानि अगर आप पानी का कम सेवन करते हैं तो आपको कब्ज की समस्या हो सकती है. कुछ लोगों को कुछ दवाओं के चलते भी ये समस्या हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या को घरेलू उपाय से दूर करना चाहते हैं, तो सुबह खाली पेट सौंफ, जीरा और अजवाइन के पाउडर को गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें इसका सेवन.
कैसे बनाएं सौंफ, जीरा और अजवाइन का पानी? How to make fennel, cumin and celery water?
सौंफ जीरा और अजवाइन का पानी शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मददगार है. इसके सेवन से पेट की सफाई में मदद मिल सकती है. इस पानी को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी गर्म कर लें. अब इसमें एक चम्मच अजवाइन, एक चम्मच सौंफ और एक चम्मच जीरा डालकर उबालें. जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे एक गिलास में छान लें. इसमें स्वाद को बढ़ाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अगर आप इसे उबालकर नहीं पीना चाहते हैं तो इन्हें रोस्ट करके पाउडर तैयार कर लें फिर पानी के साथ एक चुटकी सेवन करें.
ये भी पढ़ें- मखाने के साथ खा लें ये एक चीज, इन 4 समस्याओं में झट से मिलेगा आराम

सौंफ, जीरा और अजवाइन के फायदे- (Benefits of fennel, cumin and celery)
सौंफ, जीरा और अजवाइन को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके सेवन से कब्ज की समस्या को दूर करने के साथ पेट को दुरुस्त रखने और हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं.
क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार एयरफोर्स बेस पर अटैक, यूनुस सरकार में ऐसा पहला हमला
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह को आया पापा का वीडियो कॉल, सिंगर ने तुरंत कॉल उठाकर किया कुछ ऐसा कि….
February 19, 2025 | by Deshvidesh News