एक्ट्रेस जया बच्चन ने पोती नव्या को बताया वह देसी बालों का तेल का नुस्खा, बचपन से लगा रही हैं यह ऑयल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

Jaya Bachchan Secret Hair Oil: कौन नहीं चाहता उसके बाद लंबे, घने और मजबूत हो, लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण आजकल समय से पहले ही बाल झड़ने (Hair Fall Treatment) की समस्या होने लगती है. कुछ लोग तो गंजेपन से भी परेशान होते हैं, ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम लंबे, घने और मजबूत बाल पा सकें? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का एक सीक्रेट हेयर ऑयल (Lambe Bal Pane Ke Liye Hair Oil) जिसे वह हमेशा अपने बालों पर लगाती हैं और जवानी के दिनों में उनके बाल कमर से भी नीचे तक आते थे. आज भी उनके बाल सिल्की और शाइनी दिखते हैं, तो चलिए नोट कर लीजिए जया बच्चन का यह सीक्रेट हुआ हेयर ऑयल (Natural Hair Oil Banane Ka Tarika) बनाने का तरीका.
सेब और लौंग ऐसे खाएं, एक्सपर्ट ने कहा माइग्रेन हो जाएगा सही, बस तरीका हो ऐसा होना चाहिए
जया बच्चन का सीक्रेट हेयर ऑयल (Jaya Bachchan’s Secret Hair Oil)
- इंस्टाग्राम पर sushmitas_diaries नाम से बने पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का एक वीडियो शेयर किया गया हैं.
- इसमें उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा उनसे उनके लंबे बालों का सीक्रेट पूछती नजर आ रही हैं.
- जिसका जवाब देते हुए जया बच्चन ने बताया कि बंगाली कभी अपने बालों में सरसों का तेल नहीं लगाते, वह नारियल का तेल लगाते हैं, जिससे उनके बाल लंबे और घने होते हैं.
- इस हेयर ऑयल को बनाने के लिए आपको चाहिए-
- नारियल तेल- ढाई सौ ग्राम
- दो चम्मच- मेथी के बीज
- एक मुट्ठी- करी पत्ता
- एक से दो- कद्दूकस की हुई प्याज
ऐसे बनाएं होममेड हेल्दी हेयर ऑयल (How To Make Homemade Healthy Hair Oil)
- सबसे पहले नारियल तेल को एक कढ़ाई में डालें.
- अब इसमें दो चम्मच मेथी दाना, एक मुट्ठी करी पत्ता और कद्दूकस किया प्याज मिलाकर 15 से 20 मिनट तक पकाएं.
- जब सारी चीज अच्छे से तेल में इन्फ्यूज्ड हो जाए, तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें.
- जब यह रूम टेंपरेचर पर आ जाए, तो उसे छानकर एक सूखे और साफ कांच के कंटेनर में रख लें.
- इस हेयर ऑयल को सिर धोने से आधे से 1 घंटे पहले अपने रूट्स और स्कैल्प पर लगाएं, फिर नॉर्मल शैंपू से बाल धो लें.
इस होममेड हेयर ऑयल के फायदे (Benefits Of This Homemade Hair Oil)
- जया बच्चन का ये सीक्रेट हेयर ऑयल बालों को पोषण देने के साथ ही लंबा, घना और मजबूत बनाता है.
- दरअसल, प्याज में सल्फर पाई जाती है, जो बालों के पोर्स को ओपन करती हैं और बालों की ग्रोथ में मदद करती है.
- वहीं, करी पत्ते में बीटा कैरोटीन पाया जाता है. यह बालों में नेचुरल चमक और रंग जोड़ता है, इससे बाल सिल्की और शाइनी नजर आते हैं.
- मेथी के दाने रूसी या डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं.
- मेथी के दाने को बाल में लगाने से बालों को सफेद होने से बचाया जा सकता है.
- इससे स्कैल्प और बालों को डीप नरिशमेंट में मिलता है.
- नारियल तेल बालों को पोषण देने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, यह बालों को मॉइश्चराइज करता है, स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और डैंड्रफ होने से बचाता है.
- नारियल के तेल में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो बालों को अंदर से नरिशमेंट देकर मजबूत बनाते हैं और बालों की ग्रोथ में भी मदद करते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Pariksha Pe Charcha 2025: टाइम से एग्जाम खत्म नहीं कर पाते, एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट पर मोदी सर का जवाब
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
CM नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में जरूर आना चाहिए: पप्पू यादव
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शन ‘एयरो इंडिया’ बेंगलुरु में हुआ शुरू, रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
February 10, 2025 | by Deshvidesh News