एंट्री पर गलत गाना बजते ही गुस्से से लाल हुई दुल्हन, दिखाने लगी ऐसे तेवर लोग बोले- ये तो पापा की परी है…देखें VIDEO
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

शादी हर लड़की का सपना होता है. हर लड़की चाहती है कि उसकी शादी वाले दिन सब कुछ परफेक्ट हो, लेकिन जरा सोचिए यदि आपकी शादी वाले दिन एंट्री के समय गलत गाना लगा दिया जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है आपका मूड खराब हो जाएगा और आपको गुस्सा आएगा. ऐसा ही कुछ हुआ एक दुल्हन के साथ, जब उसकी एंट्री पर गलत गाना बजा दिया गया और उसे गुस्सा आ गया. यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है. हालांकि यह वीडियो पुराना है पर एक बार फिर ट्रेंड करने लगा है.
वूंपला के पेज से शेयर किया गया दुल्हन की एंट्री का यह वीडियो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन अपनी एंट्री पर गलत गाना बजने की वजह से बहुत गुस्से में है. दरअसल, ध्यान से सुनने पर मालूम पड़ता है कि दुल्हन जब एंट्री करती है तो बैकग्राउंड में ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ गाना चल रहा होता है, जिसे सुनकर उसे गुस्सा आ जाता है और वह नाराज होने लगती है. दुल्हन के गुस्से के बाद ‘दिन शगन दा’ गाना चल पड़ता है.
वीडियो में आप दुल्हन को बोलते हुए देख सकते हैं कि, ‘मैं ऐसे तो एंट्री बिल्कुल नहीं करूंगी. वही लगेगा..उसको बोलो मैंने बोला था’. सोशल मीडिया यूजर भी वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है, ‘अरे! ये तो पापा की परी है’. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘डीजे वाले बाबू दुल्हन का गाना बजा दे’. वहीं कुछ लोग यह कहते हुए भी दिख रहे हैं कि यह उसका दिन है इसलिए गाना बजना चाहिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, ये राशियां रहें सावधान
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
प्रयागराज में कोई ऐसा घर नहीं, जिसने नया बिस्तर न खरीदा हो… महाकुंभ पर ऐसा क्यों बोले योगी
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
CM चुने जाने पर रेखा गुप्ता को केजरीवाल, आतिशी, बांसुरी स्वराज सहित कई नेताओं ने दी बधाई
February 20, 2025 | by Deshvidesh News