Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ऋषि कपूर से लेकर सलमान खान तक, इन 5 स्टार की डेब्यू फिल्म रही ब्लॉकबस्टर, आखिरी वाले की फिल्म ने तो कमाए 80 करोड़ 

February 5, 2025 | by Deshvidesh News

ऋषि कपूर से लेकर सलमान खान तक, इन 5 स्टार की डेब्यू फिल्म रही ब्लॉकबस्टर, आखिरी वाले की फिल्म ने तो कमाए 80 करोड़

बॉलीवुड में हर साल उन एक्टर्स या एक्ट्रेस पर भी नजरें टिकी रहती हैं, जो पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वैसे तो ऐसे बहुत से उदाहरण मौजूद हैं, जिनकी पहली फिल्म नहीं चली, उसके बाद भी उनका करियर काबिले तारीफ रहा है. फिर भी जिनकी पहली ही फिल्म बेहद हिट हो जाती है या फैन्स के दिल में जगह बना लेती है. उनके करियर का आगाज भी अच्छा होता है और उसके बाद फटाफट काम भी मिल जाता है. हम आपको आज पांच ऐसे ही हीरोज बता रहे हैं. जिनका डेब्यू बेहद लाजवाब रहा. और, उसके बाद उनका पूरा करियर भी यादगार रहा. पर आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इन पांच नामों में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का नाम शामिल नहीं है.

ऋषि कपूर

इस लिस्ट में टॉप पर है ऋषि कपूर का नाम. वो वैसे तो बचपन में भी फिल्मी पर्दे पर दिखाई दिए. कभी पिता के गाने प्यार हुआ इकरार हुआ में तो कभी फिल्म मेरा नाम जोकर में राज कपूर के बचपन का किरदार निभाने के लिए. पर, बतौर हीरो उनकी लॉन्चिंग हुई फिल्म बॉबी से. यही उनकी डेब्यू मूवी भी कहलाई. साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी एक रोमांटिक फिल्म थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अकेले इंडिया में ही 6 करोड़ रु. के टिकट की बिक्री की थी. ये उस वक्त एक बड़ा रिकॉर्ड था. इस फिल्म से ही डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू किया था.

आमिर खान

आमिर खान जिस भी रोल में ढलते हैं परफेक्शन की हद तक काम करते हैं. उनके फिल्मी करियर का आगाज एक ट्रैजिक लव स्टोरी से हुआ था. साल 1988 में उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक के जरिए बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की. ये फिल्म मंसूर अली खान ने डायरेक्ट की थी. जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला थीं. ये जोड़ी बाद में कई और फिल्मों में भी साथ नजर आई. और, पसंद भी की गई.

सलमान खान

सलमान खान की पहली फिल्म उनके फैन्स भला कैसे भुला सकते हैं. उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया से फिल्मी दुनिया में बतौर हीरो कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी जोड़ी जमी थी भाग्यश्री के साथ. साल 1989 में रिलीज हुई ये फिल्म लोगों को इस कदर पसंद आई कि उसके बाद कभी सलमान खान उनके दिलों से दूर ही नहीं हुए. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के उस साल 4 करोड़ टिकट बिके थे. सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बेहद पसंद की गई.

अजय देवगन

रोमांटिक मूवीज से शुरुआत करने वाले एक्टर्स की लिस्ट के बीच अजय देवगन का नाम भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने रोमांटिक एक्शन ड्रामा मूवी से अपना करियर शुरू किया पहली बार फिल्मी पर्दे पर वो फूल और कांटे मूवी के जरिए नजर आए थे. डायरेक्टर कुकु कोहली की इस फिल्म से एक्ट्रेस मधु ने भी डेब्यू किया था. फिल्म के एक्शन के साथ साथ गाने भी खासे हिट हुए थे. साल 1991 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी अजय देवगन के करियर की बेस्ट फिल्म मानी जाती है.

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की फिल्म ंको तो इस लिस्ट में होना ही था. क्योंकि जब साल 2001 में ऋतिक रोशन इस फिल्म से लॉन्च हुए तब थियेटर में पहुंचे हर शख्स ने उनके सुर में सुर मिलाकर यही कहा, कहो न प्यार है. इस रोमांटिक मूवी में उनके साथ अमीषा पटेल दिखाई दी थीं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp